शो से बाहर आने के बाद  नैजी ने कहा, ‘मुझे उनको कुछ बोलने का मौका नहीं मिला

 
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के एक एपिसोड के क्लिप में मुनव्वर ने नैजी की financial  situation  के बारे में बात करते हुए सुना गया था। उन्होंने कहा था, ‘इस बार राशन कम आया ना? मेरे ख्याल से राशन और खाना बिग बॉस ने इस बार इसलिए काम रखा है, ताकि नैजी को अपने घर वाली फीलिंग आए। ये  बात नैजी के fans  भी पसंद नहीं आई। fans  ने नैजी को दुखी  करने वाली टिप्पणियों के लिए मुनव्वर की बुराई भी की।
शो से बाहर आने के बाद  नैजी ने कहा, ‘मुझे उनको कुछ बोलने का मौका नहीं मिला। वो बोल के निकल गए वहां से। अगर वो थोड़ी देर रुकते तो मैं उनको पूछता ऐसा मजाक क्यों किया? वो कॉमेडियन है, उनको मजाक करना था तो किया, उसको तो कर्मा ही देखेगा, मैं उसको माफ करता हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’

Share this story