Bollywood News in Hindi : अभिषेक की तरह ऐश्वर्या ने भी तलाक की ख़बरों पर दिखाई वेडिंग रिंग 
 

Is Aishwarya And Abhishekh Get Divorce 
is aishwarya and abhishekh get divorce

Aishwarya and Abhishek are divorcing 

Abhishek Has confirmed his divorce 

Bollywood News in Hindi : Aishwarya Rai  इन दिनों अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में  बानी हुई हैं। ऐसा बताया जा रह रहा है की Aishwarya Rai और बच्चन की family के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है ,और Aishwarya अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग रहती ही और अभिषेक बच्चन  के साथ वो दिखाई भी नहीं देती है ,और जैसे की देखा गया  था ,अनंत और राधिका की शादी में भी बच्चन family  काफी चर्चे में रही जब बहू ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन साथ में शामिल नहीं हुए थे

क्या अभिषेक एयर ऐश्वर्या का डाइवोर्स होने वाला है 

ऐसा लग रहा पूरी फैमिली एक तरफ हो गयी है और दूसरी तरफ सिर्फ दो लोग. इस बात ने  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहों को और हवा दे दी थी. दरअसल लोगों ने वीडियो पर भर-भरकर कमेंट्स किए थे. उनका कहना था कि कम से कम एक्टर को पत्नी के साथ होना चाहिए था. हालांकि, फंक्शन की इनसाइड तस्वीरों में दोनों साथ दिखे थे.

aishwarya rai bachchan news hindi

ऐश्वर्या राय इस वक़्त किसी movie  में तो नहीं नज़र आ रही है बल्कि ऐसी कोई खबर भी नहीं हैं लेकिन वो social media  पर काफी  active  रहती है और ऐश्वर्या राय हमेशा अपनी बेटी के साथ ही spot की जाती है इसी वजह से बेटी आराध्या खूब troll  भी हुई थी लेकिन fans उनके हेर एक हरकत पर नज़र रखते है  , वो हमेशा पॉपुलर बनी रहती हैं।दुबई में award  ceremony के बाद अपनी बेटी के साथ पेरिस fashion weak में भी शामिल हुई थी 

ऐश्वर्या ने दिखाई वेडिंग रिंग 

event कई pictures  भी viral  हुई है | वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है की  ऐश्वर्या अपनी शादी की अंगूठी पहने दिखाई  दे रही  है । और  camera  को देख वो आँख भी मारती है और वो काफी खूबसूरत भी दिख रही है |  ऐश्वर्या  को ऐसे देख अब fans को ये लग रहा है की उनके बीच सब ठीक है और ऐसा लग रहा है की  divorce वाली बात एक अफवाह है 

Abhishek Has confirmed his divorce

इससे पहले ऐश्वर्या जब SIIMA 2024 में शामिल हुई थी  तब ये बाते होने लगी थी की उनका Divorce  होना तो पक्का है । ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। अलग होने की  अफवाह सबसे पहले तब से आना शुरू हुईं जब वो इसी  साल जुलाई में अभिषेक बच्चन के बिना रेड कार्पेट पर नज़र आयी थी। 

Share this story