Aishwarya Rai Bachchan Life: ऐश्वर्या राय बच्चन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कैसी है?

Aishwarya Rai Bachchan Lifestyle

 
Aishwarya Rai Bachchan lifestyle

Aishwarya Rai Bachchan

Bollywood News

Aishwarya Rai Bachchan Life
 

मनोरंजन डेस्क, नई दिल्ली।

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी ब्यूटी के लिए देश-दुनिया में आज भी उतनी ही फेमस हैं, जितनी करियर के शुरुआत में थीं। ऐश्वर्या राय बच्चन अब फिल्मों में कम नजर आती हैं। लेकिन वह एड फिल्म, इंटरनेशनल इवेंट्स का हिस्सा बनती रहती हैं। अपने करियर, लाइफ के मौजूदा फेज में ऐश्वर्या बहुत ही संतुष्ट, खुश नजर आती हैं। वह खुद के सफर को कैसे देखती हैं? क्या उन्हें किसी बात का अफसोस भी है? उनकी सबसे बड़ी ताकत कौन है? उनकी लाइफ का फंडा क्या है? एक खास मुलाकात में बता रही हैं ऐश्वर्या राय बच्चन। 

ऐश्वर्या राय का शुरुआती करियर

1 नवंबर 1973 को मैंगलोर, कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या राय ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से पूरी की और इंटरमीडिएट की शिक्षा जय हिंद कॉलेज से की। स्टारडम की उनकी यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का प्रतिष्ठित खिताब जीता, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्लेटफार्मों पर प्रसिद्धि और प्रशंसा मिली।

ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ

2007 में, ऐश्वर्या राय ने अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली और बॉलीवुड के महान बच्चन परिवार का अभिन्न अंग बन गईं। इस जोड़े की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है, जो भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार वंशावली की विरासत को जोड़ती है। अपनी शादी के साथ, ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे उद्योग के दिग्गजों के साथ पारिवारिक संबंध बनाए, जिससे फिल्म बिरादरी में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उनकी स्थिति और मजबूत हो गई।

Aishwarya Rai Bachchan lifestyle

आप अपने अब तक के सफर को लेकर क्या कहेंगी?

यही कहूंगी कि मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। मैंने जितना सोचा भी नहीं था, उससे कहीं ज्यादा पाया। भगवान का मुझ पर खास आशीर्वाद रहा है, जो मुझे हमेशा अच्छे लोग और ढेर सारी खुशियां मिलीं। 

क्या आपको किसी बात का अफसोस भी है?

हां, मैं जब टेंथ क्लास में थी तो स्कूल में टॉप करना चाहती थी। लेकिन उस वक्त यह सपना पूरा नहीं हुआ, बस इसी बात का मुझे आज तक दुख है। 

आपकी जिंदगी में ऐसा कोई यादगार पल, जो हमेशा आपके जेहन में बना रहता है? 
हां, जब मेरा 21वां बर्थ-डे था, उस वक्त मैं मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में शामिल हुई थी। वहां सबको पता चला कि मेरा बर्थ-डे है तो सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी लैंग्वेज में मुझे जन्म दिन की मुबारक बाद दी थी। यह बर्थ-डे विश मैं कभी नहीं भूल पाई।

आपको अब तक की सबसे प्यारी, बेस्ट तारीफ किससे मिली? 

मुझे एक छोटे से बच्चे ने आकर कहा-ह्यआप बहुत सुंदर हैं, मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। यह सुनकर बहुत खुशी हुई थी। 

आपकी सबसे बड़ी ताकत कौन है? 

मेरे पैरेंट्स, मेरे पति अभिषेक मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। इन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। 

आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?

बेटी आराध्या मेरी सबसे बड़ी कमजोरी भी है और ताकत भी। 

आपको किन चीजों का सबसे ज्यादा शौक है?

मुझे वॉच खरीदने का बहुत शौक है। मेरे पास वॉच की बहुत सारी वैरायटीज हैं, जो मैंने देश-विदेश से खरीदी हैं।

Aishwarya Rai Bachchan lifestyle

आपको क्या पसंद और नापसंद है?

मुझे सोना, हॉट वॉटर शॉवर लेना, गप्पे मारना सबसे अच्छा लगता है। वहीं दकियानूसी लोग, पीठ पीछे बुराई करने वाले लोग नापसंद हैं। 

बॉलीवुड का ऐसा कौन सा एक्टर है, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है?

बतौर एक्टर मेरे फादर-इन-लॉ अमिताभ बच्चन, स्व. राजकपूर और दिलीप कुमार साहब बहुत पसंद हैं।  

मेरी लाइफ फंडा 

जीयो और जीने दो। जिंदगी बहुत छोटी है, इसे बेकार की बातों में जाया नहीं करना चाहिए।

Tags