Cannes Film Festival 2025 : "Cannes में सिंदूर! ऐश्वर्या का ट्रिब्यूट या चालाकी?"

 Aishwarya Rai Cannes 2025 

 
 Aishwarya Rai Cannes 2025

Operation Sindoor

 बॉलीवुड की क्वीन ऐश्वर्या राय ने  हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार एंट्री से सबका ध्यान खींच लिया। लेकिन इस बार चर्चा उनके ग्लैमरस लुक या रेड कार्पेट गाउन से ज्यादा उनके मांग में लगे सिंदूर को लेकर हो रही है! कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐश्वर्या ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को ट्रिब्यूट दिया, तो कुछ का मानना है कि ये सिर्फ मौके का फायदा उठाने की कोशिश थी। तो आखिर सच क्या है? चलिए, इस पूरे मामले को डीटेल में समझते हैं और जानते हैं कि लोग क्यों कर रहे हैं ऐसी बातें!


 सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78th कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी से एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ग्लोबल स्टार क्यों हैं। उन्होंने एक खूबसूरत सफेद बनारसी साड़ी में रेड कार्पेट पर वॉक किया, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आ चुका है.और उनकी मांग में लाल सिंदूर ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। ये लुक इतना स्टनिंग था कि लोग इसे देखते ही रह गए। लेकिन जैसे ही उनकी picture  सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, X और दुसरे प्लेटफॉर्म्स पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ दिया, । 


. एक्ट्रेस के लुक को देखने के बाद उन्हें लोगों ने क्वीन ऑफ कॉन्स तक कहना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां रेड कार्पेट पर दूसरी Beauties ने वेस्टर्न आउटफिट पहने  तो वहीं, ऐश्वर्या ने भारतीय नारी वाली image  के साथ  एंट्री ली तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.ऐश्वर्या साड़ी, मांग में सिंदूर, खुले बालों के साथ साइड दुपट्टा और लाल जड़ाऊ हार पहनकर बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं.  लोग एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.कान्स 2025 में ऐश्वर्या ने ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी जिसे पॉपुलर डिजानइन मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. वहीं, लाल जड़ाऊ हार उनके लुक को शाही टच दे रहा था. एक्ट्रेस ने मैचिंग इयररिंग्स भी पहने थे और हाथों में एक बड़ी सी रिंग भी थी.


चलिए, अब इस पूरे मामले को और डीपली एनालाइज़ करते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन सालों से कान्स की रेगुलर मेहमान रही हैं। वो लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर वहाँ जाती हैं और हर बार अपने लुक्स से धमाल मचाती हैं। इस बार भी उनका लुक Traditional और Graceful था। लेकिन सिंदूर को लेकर इतनी चर्चा क्यों? दरअसल, पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी को लेकर तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं। कुछ लोगों का मानना है कि ऐश्वर्या ने मांग में सिंदूर लगाकर इन अफवाहों को चुप कराने की कोशिश की। वहीं, कुछ का कहना है कि ये उनका पर्सनल चॉइस था, और इसे किसी ऑपरेशन या पब्लिसिटी से जोड़ना गलत है।


वैसे, अगर हम ऐश्वर्या के Perspective से देखें, तो वो हमेशा से अपनी इंडियन रूट्स को गर्व से रिप्रेजेंट करती रही हैं। चाहे वो कान्स में साड़ी पहनकर जाएं या फिर अपनी फिल्मों में ट्रेडिशनल रोल्स करें, ऐश्वर्या ने हमेशा Indian Culture को हाईलाइट किया है। तो क्या उनका सिंदूर लगाना सिर्फ एक पर्सनल या Cultural Choice थी? या फिर इसके पीछे कोई बड़ा मकसद था? कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐश्वर्या ने इसे सोच-समझकर किया, ताकि वो अपनी पर्सनल लाइफ की कॉन्ट्रोवर्सीज़ से ध्यान हटाकर पॉजिटिव पब्लिसिटी पा सकें।अब सवाल ये है कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या आपको लगता है कि ऐश्वर्या ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को ट्रिब्यूट देने के लिए मांग में सिंदूर लगाया? या फिर ये उनकी पर्सनल चॉइस थी, 

Tags