जेद्दा के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का मास्टरक्लास: सोशल मीडिया, स्टारडम और मातृत्व पर बेबाक बातें

 
 Aishwarya Rai Reveals Why She Stays Away from Social Media

आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की उस हसीना की, जिसने दुनिया को भारत की खूबसूरती का दीवाना बना दिया… जी हाँ, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कहे जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन की!  हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने एक मास्टरक्लास ली… और वहाँ जो बातें उन्होंने कही, वो सुनकर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि आज के जमाने में जहाँ हर सेलेब्रिटी इंस्टाग्राम रील्स, ट्विटर ट्रेंड और लाइक्स के पीछे पागल है… वहीं ऐश्वर्या ने साफ-साफ कह दिया,
“धोखा मत दो खुद को… ये सोचकर कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना ही जिंदगी है!” 

 चलिए आज आपको बताते हैं ऐश्वर्या की वो खास बातें जो उन्होंने मास्टरक्लास में कही…पहली बात – मिस वर्ल्ड बनना था महज संयोग!
ऐश्वर्या ने बताया कि 1994 में वो मिस वर्ल्ड बनीं, लेकिन उन्होंने कभी इसे ब्यूटी पैजेंट की तरह नहीं लिया। उनके लिए ये एक मौका था दुनिया को ये दिखाने का कि indian women कितनी strong, कितनी खूबसूरत और कितनी टैलेंटेड है। वो हैरान थीं कि विदेशों में लोग सोचते थे कि हम साँप-बिच्छू और जंगल की दुनिया से आते हैं। ऐश्वर्या ने उस क्राउन को एक जिम्मेदारी की तरह लिया और पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया।  दूसरी बात – स्टारडम ने कभी इंसिक्योर नहीं किया
ऐश्वर्या कहती हैं, “मुझे कभी असुरक्षा ने ड्राइव नहीं किया।”
जब मणि रत्नम सर ने उन्हें पहली फिल्म ‘इरुवर’ ऑफर की थी, तब उन्होंने साफ कह दिया था, “ये तुम्हारी लॉन्च फिल्म नहीं है, बस एक कहानी है।” और ऐश्वर्या को यही बात पसंद आई। देवदास के बाद जब वो पीक पर थीं, तब भी उन्होंने ‘चोखेर बाली’ जैसी अलग किस्म की फिल्म की। क्यों? क्योंकि कहानी अच्छी लगी। वो कहती हैं, “मुझे इंडस्ट्री का प्यार मिला है, सपोर्ट मिला है… और सबसे बड़ी बात, मेरी ‘ना’ सुनने की हिम्मत भी इस इंडस्ट्री में है।”  तीसरी और सबसे बड़ी बात – सोशल मीडिया से दूरी क्यों ?

ऐश्वर्या ने बेबाकी से कहा, “जो मेरे सोशल मीडिया पर हैं, वो जानते हैं कि मैं वहाँ बहुत कम एक्टिव रहती हूँ। मैं वो रास्ता नहीं चुनना चाहती जो लोग मुझसे उम्मीद करते हैं। मैं एक मिसाल कायम करना चाहती हूँ कि खुद को ये धोखा मत दो कि तुम्हारी वैल्यू, तुम्हारा वजूद सिर्फ लाइक्स, कमेंट्स और फॉलोअर्स से तय होता है। जिंदगी इससे कहीं बड़ी है।”
वाह! क्या बात कही ना दोस्तों?और चौथी बात – परिवार सबसे ऊपर

ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि आजकल वो अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा खुश तब होती हैं जब वो अपनी बेटी आराध्या के साथ वक्त बिताती हैं। वो कहती हैं, “माँ बनना मेरे लिए सबसे खूबसूरत रोल रहा। कैमरे की चकाचौंध से दूर, घर में अपनी छोटी सी दुनिया में मैं सबसे ज्यादा रियल महसूस करती हूँ। सोशल मीडिया पर ना रहने की एक बड़ी वजह ये भी है कि मैं अपनी बेटी को वो प्राइवेसी देना चाहती हूँ जो बचपन में मुझे मिली थी। आज के बच्चे पहले ही बहुत एक्सपोज्ड हैं, मैं नहीं चाहती कि आराध्या का बचपन कैमरों के नीचे गुजरे।”  दोस्तों, यही है ऐश्वर्या राय… जो आज भी उतनी ही ग्रेसफुल, उतनी ही रियल और उतनी ही बेबाक हैं जितनी 25-30 साल पहले थीं। वो ना ट्रेंड के गुलाम हैं, ना सोशल मीडिया की गुलाम। वो बस अपनी शर्तों पर जीती हैं।  तो आप क्या सोचते हैं? क्या आज के स्टार्स को ऐश्वर्या से कुछ सीखना चाहिए? कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। 

Tags