Aishwarya Rai Viral Video : ऐश्वर्या ने महिला हिंसा पर लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया वीडियो 

Aishwarya Rai Statement on Women Harassment 
 
aishwarya rai statement on women harassment

Abhishek Bachchan News in Hindi '

Aishwarya Rai News Hindi

Aishwarya Rai Viral Video :  जब भी हम सोसाइटी की Progress की बात करते हैं, तो अक्सर ये भूल जाते हैं कि कोई भी समाज तब तक advanced नहीं हो सकता जब तक महिलाएं सुरक्षित और सम्मानित न हों। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, जो न सिर्फ अपनी फिल्मों में अपबा जादू दिखाती हैं बल्कि समाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी आवाज़ उठाती रही हैं, और अभी हाल ही में उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर अपने थॉट शेयर किये हैं. संयुक्त राष्ट्र के महिला मामलों के कार्यक्रम में उनका Contribution और महिलाओं के प्रति उनके विचार इस टॉपिक पर उनकी गंभीरता को दर्शाते हैं। तो चलिए जानते हैं की आखिर ऐश्वर्या राय ने ऐसा क्या बोला, जिससे हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही है. 

ऐश्वर्या ने लोगों को किया जागरूक 

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर हर दूसरे दिन तलाक की खबरें फैलती रहती हैं। ऐसे में पहले अभिषेक बच्चन ने इनडायरेक्टली इस टॉपिक पर बयान दिया तो वहीं, अभी हाल ही में उनके पिता अमिताभ बच्चन ने परिवार की दिक्कतों के बारे में ट्रोल करने वालों पर भड़ास निकाल दी. अब ऐसे में ऐश्वर्या राय ने भी एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने सड़क पर होने वाले Harassment और इससे निपटने के तरीकों के बारे में बात की है। और ऐश्वर्या का ये पोस्ट देखकर  फैंस हैरान रह गए। क्यूंकि पहले उन्हें लगा कि ऐश्वर्या क्या खुद के बारे में बात कर रही हैं? लेकिन फिर बाद में उन्हें इसका साफ-साफ जवाब मिला

स्ट्रीट हरासमेंट पर की बात 

अब भाई पिछले कुछ समय से तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलगाव की खबरे सुनने को मिल ही रही है। उनके अलग होने की अटकलें लगाई जा रही है। और इसी बीच अब ऐश्वर्या ने एक ऐसा बयान दे दिया। जिससे लगता है कि वो ऐसी बातें करने वालों को तगड़ा जवाब दे रही हैं। आपको बता दें की हाल ही में एक इंवेट में शामिल हुई ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बयान दिया है। जिसमें वो अपने मूल्यों से समझौता न करने की बात कर रही हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही थीं । सोशल मीडिया पर कभी अभिषेक को टारगेट किया जा रहा है तो कभी ऐश्वर्या के बारे में भी काफी कुछ बोलै जा रहा है। ऐसे में अब ऐश्वर्या ने इस स्ट्रीट हरासमेंट को लेकर अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू  है। 

aishwarya rai viral video

ऐश्वर्या राय स्ट्रीट हरासमेंट के बारे में बात करती हैं और उससे निपटने का तरीका भी बताती हैं। जिसमे वो कहती हैं, ‘की स्ट्रीट हरासमेंट से आप कैसे निपटते हैं? आंख से आंख मिलाने से बचें नहीं। बल्कि आप उस समस्या का सीधा सामना करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा की हरासमेंट करने वाले व्यक्ति की आंखों में देखें और अपना सिर ऊंचा करके रखें। ये असल नारीवाद है। अपने मूल्यों से कभी समझौता ना करें। और खुद पर कभी भी शक ना करें। अपने मूल्यों पर खड़े रहें। साथ ही अपने पहनावे को इस हरासमेंट के लिए दोष ना दें। स्ट्रीट हरासमेंट की जिम्मेदार आप नहीं है, और इसमें आपकी कोई गलती नहीं है।’

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन पर दिया कैप्शन 

बता दें की ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर करते हुए उसमें कैप्शन भी दिया, “की महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सड़क पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हों। हम सभी इसके लायक हैं।” साथ ही उन्होंने हैशटैग भी जोड़ा–वी स्टैंड अप। अब हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या को सराहा है। उन्होंने कहा कि वो फिल्में इसलिए कर पाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि ऐश्वर्या घर पर बेटी आराध्या की देखभाल अच्छे से कर रही हैं। इस स्टेटमेंट के बाद से अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच के मनमुटाव और अलगाव की खबरों पर भी अब सवाल खड़ा हो गया है। ऐसा लगता है कि ये सिर्फ अफवाहें थीं या फिर अब इनके बीच लगभग सबकुछ ठीक हो गया है।

‘पोन्नियिन सेल्वन’ में आईं थीं नजर 

वैसे ऐश्वर्या की फिल्म करियर की बात करें तो वो दो साल पहले फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं की है। लेकिन वह बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े इंवेट्स में नजर आती रहती हैं। वैसे आपका मुझे कमेंट करके बताइये, की आप ऐश्वर्या के बयान से कितना saticfied हैं और आप महिला सशक्तिकरण को लेकर क्या सोचते हैं.

Share this story