Aishwarya Rai in IFFA Awards: ऐश्वर्या राय के संस्कार देख फैंस हार बैठे दिल 

Aishwarya Rai Touch Feet Maniratnam in IFFA Awards

aaradhya bachchan in siima awards

IFFA  Awards 2024 Winners List

Aaradhya Bachchan in Siima Awards

Aishwarya Rai in IFFA Awards:  ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो शायद ही कभी किसी पर कोई नेगेटिव कमेंट करती हैं. या यूँ कहें की वो कॉन्ट्रोवर्सीज से कोशों दूर रहती हैं. पर अफ़सोस की उनकी लाइफ की कंट्रोवर्सी ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. लेकिन कहते हैं न की जब आप किसी का बुरा नहीं करते हैं तो भगवान आपके साथ कभी गलत नहीं होने देता। अब ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्तों की दरारें तो सभी देख रहे हैं. जिसकी वजह से कपल को और उनकी फैमिली को बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया गया. लेकिन बावजूद इसके ऐश्वर्या सफलता की नई नई सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. और अपने हम्बल नेचर से सबका दिल भी जीत रही है. 

iifa awards में दिखा फैंस का जलवा 

अब एक बार फिर से ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद उनके ट्रोलर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों आईफा अवार्ड 2024 में पार्टिसिपेट करने के लिए अबू धाबी के यस आइलैंड में हैं. और इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक बने हैं, जो अपने खास अंदाज से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. आपको बता दें की पिछले दिनों दुबई से SIIMA 2024 अवॉर्ड्स के दौरान आराध्या बच्चन का वो वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार के पैर छूए. और इस वीडियो को सामने आने के बाद आराध्या के संस्कारों की लोगों काफी तारीफ करते नहीं थक रहे थे.

ऐश्वर्या की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग 

वहीँ अब ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ‘गुरु’ मणिरत्नम के भरी महफिल में पैर छू रही हैं. जिससे एक्ट्रेस की ये अदा लोगों का दिल जीत रही है. आपको बता दें की आईफा 2024 का उत्सव पहले दिन जबरदस्त रहा, जहां साउथ इंडियन और बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स एक साथ इस खास जश्न को सेलिब्रेट करते नजर आए. वहीँ साउथ मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस अवॉर्ड को फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने लिया. साथ ही साउथ सुपरस्टर नानी को भी ‘दशहरा’ और विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘पोन्नियिन सेलवन: II' के लिए बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के पैर छूकर दिखाए संस्कार 

वहीँ जो अब वायरल हो रहा है, वो ऐश्वर्या राय और दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम का है, दरअसल, IIFA 2024 इवेंट में पोन्नियिन सेलवन II के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मणिरत्नम को दिया गया. ये अवार्ड मणिरत्नम को बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिया. लेकिन अपने ‘गुरु’ और दिग्गज डायरेक्ट को ये अवॉर्ड देने से पहले उन्होंने स्टेज पर ही उनके पैर छूए और आशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं फिर उन्होंने उन्हें प्यार से गले लगाया और बधाई दी

aaradhya bachchan in siima awards

अब सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. फैंस उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं, मां के ये ही संस्कार बेटी में झलकते हैं, जिसे हाल ही में लोगों ने देखा था. वहीं, कुछ बच्चन परिवार की भी तारीफ कर रहे हैं. बता दें की पोन्नियिन सेलवन II में मणिरत्नम के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, ऐश्वर्या ने बताया, ‘वो मेरे गुरु हैं. मैं शुरू से ही मणि के साथ काम करने के लिए आभारी रही हूं. 

कैसा था ऐश्वर्या का लुक 

पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी की भूमिका निभाना और इस सफलता को हमारी टीम के साथ साझा करना सम्मान की बात है.’ अगर इस फंक्शन में ऐश्वर्या की ड्रेस की बात करें। तो आईफा 2024 के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना था. जिसपर ब्राउन मोतियों से वर्क किया गया है. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, रेड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ कंपलीट किया था. 

Share this story