Ajay Devgn News Hindi : अजय देवगन ने पान मसाला ऐड पर ट्रोलर्स को दिया जवाब 

Ajay Devgan Statement for Pan Masala Memes
 
Ajay Devgan Statement for Pan Masala Memes

Vimal Pan Masala Ajay Devgn

Who is The Brand Ambassador of Vimal

Ajay Devgn News Hindi

Vimal Pan Masala Brand Ambassador : अगर आज के समय में किसी चीज़ ने सबसे ज्यादा रफ़्तार पकड़ी है, तो वो है मीम कल्चर। आजकल के टाइम में सोशल मीडिया पर कब किसका मीम बन जाये, कुछ नहीं कहा जा सकता है. हाँ, मुझे से मुझे याद आया अजय देवगन का.क्यूंकि मीम कल्चर में Ajay Devgn एक बड़ा नाम हैं. और Akshay Kumar के बाद सबसे ज़्यादा मीम किसी पर बनता है तो वो अजय ही हैं. खासकर उनके Vimal इलायची वाले ब्रैंड के ऐड को लेकर तो खूब मीम शेयर किए जाते हैं. अगर आप गूगल पर 'ज़ुबां केसरी' सर्च करेंगे तो आपको अजय के भतेरों मीम्स मिल जाएंगे. और अब हाल ही में अजय ने इन मीम्स पर पहली बार बात की है. और वो क्या है, चलिए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में.

पान मसाला ऐड के चलते इन एक्टर्स की हुई ट्रोलिंग 

वैसे अजय देवगन के इस ऐड को लेकर कई तरह के इश्यूज  हो चुके हैं. और साल 2022 में अजय के साथ Akshay Kumar, Shah Rukh Khan भी विमल के ऐड में नज़र आए थे. उसके बाद अक्षय की भी खूब ट्रोलिंग हुई थी. यहां तक की लोग लिखने लगे थे कि एक तरफ अक्षय अपनी हेल्थ का ध्यान रखने को कहते हैं, और दूसरी तरफ पान मसाला की कंपनी का ऐड कर रहे हैं. जिसके बाद से अक्षय इस ऐस से दूर हो गए थे. फिर अक्षय कुमार की जगह टाइगर श्रॉफ ने ले ली. और अब अक्षय की जगह आगे के ऐड्स में टाइगर नज़र आने लगे. 

ajay devgn pan masala ad

वहीँ अगर अजय देवगन की बात करें, तो अजय लंबे समय से विमल का ऐड कर रहे हैं. इसके लिए उनकी भी भयंकर ट्रोलिंग होती आई है. कहा जाता है कि इलायची का नाम लेकर ये लोग तंबाकू वाले प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं. उनके एंडॉर्समेंट के चक्कर में फैंस इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन मैं आपको बता दूँ की अजय और अक्षय वो पहले सेलेब्रिटी नहीं है, जिनके इलायची की आड़ में पान मसाला का ऐड करने को लेकर हंगामा मचा हो. वल्कि इससे पहले अमिताभ बच्चन भी इस फेर में फंस चुके हैं. वहीँ अक्षय ने कई बार, कई इंटरव्यूज़ में ये सफाई दी कि वो इलायची समझकर इस ऐड का हिस्सा बने थे. लेकिन अजय देवगन ने कभी इस ऐड पर बात नहीं की. लेकिन अब उस पर बनने वाले मीम्स को लेकर फाइनली अजय ने बात की है.

अजय ने ट्रोलर्स को दिया जवाब 

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि उन्हें इस ऐड के लिए ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता. इंटरव्यू में रणवीर ने उनसे सवाल किया, 'अगर आप बुरा ना मानें तो क्या मैं पूछ सकता हूं कि इस मीम कल्चर में अगर कोई कहता है 'जुबां केसरी', तो आपका ब्रेन इसे कैसे प्रोसेस करता है?' और इसके जवाब में अजय ने मुस्कुराते हुए कहा की 'ठीक है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अजय देवगन ने यह भी साफ किया कि वह अपने एक्टिंग करियर में अब और भी डिवर्सिटी लाना चाहते हैं। ऐड में भी उन्होंने कभी खुद को सीमित नहीं किया है और आगे भी नए प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।

ajay devgn pan masala ad

वैसे आपको बता दें की अजय जिस ब्रांड के लिए ये ऐड करते हैं उसका नाम एक तम्बाकू उत्पाद के लिए बहुत पॉपुलर है. ऐसे में अक्सर इसके साथ जुड़ने वाले एक्टर्स को लोगों से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अजय लगातार इस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं जबकि उनके बाद अक्षय कुमार भी इस ब्रांड के एम्बेसेडर बने थे. लेकिन कुछ टाइम बाद तम्बाकू प्रोडक्ट बेचने के लिए पॉपुलर इस ब्रांड के साथ अक्षय ने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था क्योंकि उन्हें इसके लिए बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा था. जबकि शाहरुख खान ने भी पिछले साल किसी वक्त ये ब्रांड जॉइन किया था. और हाल ही में टाइगर श्रॉफ भी इस ब्रांड से जुड़े हैं. 

अजय का वर्कफ्रंट  

और अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आजकल 'सिंघम अगेन' में थिएटर्स में जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स भी हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन और रोहित शेट्टी अब गोलमाल 5 के लिए साथ काम कर रहे हैं। उनकी Popular हॉरर फ़्रैंचाइजी की पांचवीं मूवी जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।

who is the brand ambassador of vimal

वैसे अजय देवगन की तरह, अगर हम ट्रोलिंग और मीम्स को हल्के में लें, तो ये हमारी mantle piece को बनाए रखने में मदद कर सकता है। एक्टर ने यह प्रूफ कर दिया कि अगर आप अपने काम में ईमानदार और सच्चे हैं, तो दुनिया की किसी भी negativity का असर आप पर नहीं पड़ता। आपका इसके बारे में क्या ख्याल है कमेंट करके जरूर बताइये।

Share this story