Bollybood:  Akshay kumar ने अपने Fans  को दिया birthday Gift Welcome 3

Welcome 3
Bollybood: अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay kumar )का आज जन्मदिन (birthday ) है। खिलाड़ी के इस खास दिन पर फैंस को एक खास तोहफा मिला है। उनकी आगामी फिल्म 'वेलकम 3'( Welcome 3 ) का एलान हो गया है। साथ ही इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है 

जो काफी मजेदार है। 'वेलकम 3 ( Welcome 3 ) का टाइटल वेलकम टू द जंगल (welcome to the jungle )  है। यह वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा हो गया है।

Welcome 3  में Akshay Kumar, Sanjay Dutt, Arshad Warsi, Disha Patani, Raveena Tandon, Lara Dutta, Paresh Rawal समेत कई शानदार सितारों का मेला जुटेगा। दिलचस्प बात है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2024 है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ज्योति देशपांडे और फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं।


 

null


 

Share this story