Akshay Kumar & Rekha Love/Lust Story | जब अक्षय की जवानी पर दिल हार बैठीं थीं रेखा

Akshay Kumar & Rekha Love/Lust Story | When Rekha lost her heart to Akshay's youth
Akshay Kumar & Rekha Love/Lust Story | जब अक्षय की जवानी पर दिल हार बैठीं थीं रेखा
Akshay Kumar & Rekha Love/Lust Story : बॉलीवुड में जब भी अधूरी प्रेम कहानियों पर बात होगी तो उसमें एक नाम रेखा का ज़रूर सबसे पहले और सबसे ऊपर आएगा वो इसलिए क्योंकि बॉलीवुड बिरादरी में अगर किसी ने सबसे ज्यादा प्यार में धोखे खाए हैं तो वो बदनसीब अदाकारा रेखा ही हैं सिल्वर स्‍क्रीन पर उनकी एक्टिंग जितनी सुलझी हुई लगती है.असल ज़िंदगी उनकी उतनी ही उलझी हुई है ‌खासतौर पर जब बात रेखा की लव लाइफ से जुड़ी हो तो कई सारे अनसुलझे रहस्‍य सामने आ खड़े होते हैं

 रेखा और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत में दीवानी

एक वक्त था जब रेखा, अमिताभ बच्चन की मोहब्बत में दीवानी थीं. दोनों के दरमियान 12 साल का फर्क था.लेकिन उम्र का फासला दोनों के लिए कोई मायने नहीं रखता था. बताया जाता है कि इन दोनों के बीच सीक्रेट लव था और इनकी जोड़ी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. काम के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और रेखा आज भी दिल ही दिल में बिग बी को अपना मानती हैं.

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी 

आज हम अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी के बारे में बात करने नहीं आए हैं. बल्की आज की अपनी बॉलीवुड गॉसिप अड्डा की रिपोर्ट में हम बात करेंगे रेखा से 13 साल छोटे एक्टर अक्षय कुमार से उनकी लव लाइफ की. आज भले ही इन दोनों की लव स्टोरी पर ज़्यादा बात नहीं होती हो, लेकिन एक दौर था जब ये दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि बस पूछिए ही मत.

अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी आई थी

ये किस्सा साल 1996 का है, जब अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी आई थी. इस फिल्म में अक्षय और रेखा के कई इंटीमेट सीन्स थे, जो खूब चर्चा में भी आए थे.जी हां, अक्षय कुमार और रेखा के बाथरूम वाले लव मेकिंग सीन ने तो खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म के गाने इन द नाइट नो कंट्रोल में रेखा और अक्षय कुमार के इंटीमेट सीन की हर जगह चर्चा हुई थी. हर अखबार और मैगजीन में दोनों की खबरें छपी थीं. रेखा ने अपने से 13 साल छोटे अक्षय कुमार के साथ इंटीमेट सीन शूट कर बवाल मचा दिया था.

 अक्षय और रवीना टंडन एक दूसरे को डेट कर रहे थे

इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा का अक्षय की ओर dominance देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा, अक्षय को पसंद करने लगीं थीं, वो उनके लिए अपने घर से खाना भी लेकर आया करती थीं. जबकि उस वक्त अक्षय और रवीना टंडन एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 90 के दशक के आखिर में रवीना और अक्षय ने सगाई भी कर ली थी, हालांकि उनका रिश्ता भी नहीं टिका और रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली.

 रवीना और रेखा दोनों से ब्रेक अप करके और बाद में ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली 

एक इंटरव्यू में रवीना ने रेखा का नाम लिए बगैर बताया था कि उस समय अगर उस एक्ट्रेस को पता था कि हम दोनों रिश्ते में हैं और वो फिर भी अक्षय के नज़दीक आ रही हैं, तो मैं चीजों को संभालने की कोशिश करती, लेकिन अक्षय जानते थे कि circumstance को कैसे संभालना है. अक्षय ने circumstance संभाला तो, लेकिन रवीना और रेखा दोनों से ब्रेक अप करके और बाद में ट्विंकल खन्ना से शादी करके. और इस तरह से खत्म हुआ रेखा और अक्षय का Sizzling & Romancing Love. पहले अमिताभ, बाद में और भी कई अनसुने नाम और आखिर में अक्षय कुमार के साथ खत्म हुई रेखा की इस लव लाइफ में बहुत से उतार-चढ़ाव आए लेकिन सबसे खास बात ये रही कि रेखा का हौसला कभी नहीं डगमगाया और आज भी वो इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं

Share this story