Allu Arjun Lifestyle : अल्लू अर्जुन की पूरी जानकारी क्या है?
Pushpa 2 Movie Kab Release Hogi?
Allu Arjun New Movie 2024
Pushpa 2 Release Date
South New Movie 2024
अगर आप किसी आम आदमी से AA का मतलब पूछेंगे, तो वो कहेगा कि ये दो अंग्रेजी अल्फाबेट हैं, लेकिन अगर यही सवाल अगर आप किसी साउथ इंडियन सिनेमा के फैन से पूछेंगे, तो उसके दिमाग में सबसे पहले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इमेज आएगी, क्योंकि साउथ में AA, अल्लू अर्जुन का ट्रेडमार्क है। और यह ट्रेडमार्क ऐसे ही नहीं बना। इसका क्रेडिट जाता है 'आर्या' और 'पुष्पा: द राइज' जैसी फिल्मों को।
अल्लू अर्जुन एक फिल्म का कितना पैसा लेते हैं?
क्यूंकि 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' के बाद तो अल्लू के करियर में ऐसा उछाल आया है कि जहां वो कभी एक फिल्म के लिए 18-20 करोड़ रुपए फीस लेते थे, वहीं अब 90 से 125 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं अब जानकारी के मुताबिक 'पुष्पा: द राइज' का सेकेंड पार्ट 'पुष्पा 2: द रूल' भी जल्द आने वाली है... आज हम बात करेंगे की पुष्पा २ कब आ रही है और अल्लू अर्जुन कहाँ तक पढ़ें हुए है और उनके पास कौन कौन सी लग्ज़री गाड़ियां है उनके बगले की कीमत कितनी है और साथ ही उनके पास जो प्राइवेट जेट और प्राइवेट वेनिटी वैन है उसके बारे में भी चर्चा करेगें..

पुष्पराज 2 कब रिलीज होगी?
तो सबसे पहले आपको बता दें की अल्लू अर्जुन का भौकाल लौट आया है यानि की पुष्पा २ का टीज़र आ गया है और उसकी रिलीज़ डेट भी बता दी गयी है... जी हाँ अल्लू अर्जुन की वो फिल्म जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.... वो अब आने ही वाली है, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में 8 अप्रैल यानि अपने बर्थडे में फैन्स को खास तोहफा दिया है. अर्जुन अपने आइकॉनिक किरदार पुष्पराज के रोल में फिर लौट आए हैं और इसमें फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख 15 अगस्त 2024 बता दी गयी है. 'पुष्पा 1' में अल्लू अर्जुन ने एक गैंगस्टर, पुष्पराज का किरदार निभाया था जो लाल चंदन के स्मगलिंग नेटवर्क में पुराने खिलाड़ियों को पछाड़कर बहुत तेजी से ऊपर आ रहा था. अब 'पुष्पा 2' में अर्जुन का ये किरदार राज करने के लिए तैयार है.

अल्लू अर्जुन कितने तक पढ़े हैं?
ये तो हो गई उनके फिल्म की बात.लेकिन हम उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो क्या आपको पता है आपके फेवरेट स्टार अल्लू अर्जुन कितना पढ़े लिखे है? नहीं जानते तो हम बताते है, अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में हुआ था. और अभी उन्होंने अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अल्लू अर्जुन एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है.इसके बाद चेन्नई के लोयोला कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन खत्म होने के कुछ महीने के अंदर ही उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी और एक्टर बनने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया।
अल्लू अर्जुन कहां रहते हैं?
और बैक-टू-बैक सक्सेस के साथ ही अल्लू अर्जुन आज इंडियन सिनेमा के सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर्स में से एक बन गए हैं. अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों के साथ हैदराबाद में एक बंगले में रहते हैं. उनका ड्रीम होम काफी लग्जरी है और हर सुख-सुविधाओं से लैस है. अल्लू के शानदार बंगले की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगी. दरअसल उनका बंगला 100 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जाता है. इसमें जिम, लॉन, स्विमिंग पुल और थिएटर सहित सब कुछ है. बेशुमार दौलत के मालिक अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन भी बेहद आलीशान है. अल्लू की वैनिटी वैन भी खूबियों से भरी है इसमें लग्जरी केबिन से लेकर मास्टकर केबिन और एक रिक्लाइनर तक सब कुछ अवेलेबल है.

अल्लू अर्जुन के पास कौन सी कार है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये हैं.लैविश लाइफ जीने वाले अल्लू अर्जुन का कार कलेक्शन भी काफी शानदार है. वे कई एक्सपेंसिव और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर से लेकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू एक्स6 कूप भी शामिल है. करोड़ो की जगुआर और पोर्शे जैसी गाड़ियां भी उनके कलेक्शन में शान से खड़ी हुई हैं.

अल्लू अर्जुन के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अभी हाल ही में अपने परिवार के साथ शेयर की थी.. वैसे आपका फेवरेट ऐक्टर कौन है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा,
