अंबानियों ने बचा ली जोड़ी

Finally It's Not Happening! Big Update Ameds Aishwarya Rai Bachchan & Abhishek Bachchan Divorce Rumours 
 
Finally It's Not Happening! Big Update Ameds Aishwarya Rai Bachchan & Abhishek Bachchan Divorce Rumours
हम इंडियन्स जो हैं न, हमारे अंदर मुहल्ले की आंटी वाला सॉफ्टवेयर हमेशा Inbuilt रहता है... हमें अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा, दूसरों की ज़िंदगी में क्या हो रहा है, उसकी फ़िक्र ज़्यादा होती है... आपको मालूम ही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं... उनकी चर्चा की वजह है उनके बीच होने वाली तलाक की अफवाहें... जी हां, ऐश्वर्या राय बच्चन अब ऐश्वर्या राय हो गई हैं, बीते काफी महीनों से ये चर्चा जारी है.

.. किसी ने कहा कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा, तो किसी ने कहा कि बच्चन परिवार का ये जोड़ा अब तलाक लेने जा रहा है... तरह-तरह की खबरें आती रहीं, तरह-तरह की बातें बनती रहीं... हालांकि हालात भी ऐसे नज़र आने लगे कि इन बातों पर लोगों को यकीन भी होने लगा है... क्योंकि न तो बच्चन परिवार ने ऐश-अभिषेक के तलाक पर कुछ कहा है और न ही इन्हें गलत ठहराया है...

आपने बीते काफी दिनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ में नहीं देखा होगा... कहा जा रहा था कि जामनगर में हुए अंनत अंबनी के प्री-वेडिंग में भी ऐश-अभिषेक बीच रिश्तों में खटास देखने को मिली... इसकी एक वजह ये भी थी कि जहां पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आया, वहीं ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेले जामनगर पहुंची थीं... लेकिन जामनगर में कुछ ऐसा भी हुआ था, जो किसी ने नहीं देखा था...

दरअसल, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की महीनों तक चलने वाली ग्रेंड वेडिंग का जश्न जुलाई में जाकर खत्म हुआ... इसी बीच जामनगर में हुए 3 दिन के प्री-वेडिंग फंक्शन की एक डॉक्यूमेंट्री बनाकर शेयर की गई है... डॉक्यूमेंट्री JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है... डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में नीता अंबानी का वॉइसओवर है... वो अपने बेटे की शादी को लेकर अपनी जज़्बात बयान कर रही हैं... इस वीडियो में पूरे अंबानी परिवार के साथ-साथ बड़े-बड़े सितारों की झलक नजर आ रही है... लेकिन वीडियो के 44 सेकंड पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जो शायद सभी देखना भी चाहते थे... 

जी हां, वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को काफी खुश देखा जा रहा है... ऐश्वर्या अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के साथ मस्ती करते हुए भी नज़र आ रहे हैं... वीडियो में ऐश-अभिषेक को दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा रहा है... उनकी इस हंसी ने लोगों को राहत की सांस लेने का मौका दिया है... 

और आपको ये भी मालूम ही होगा कि हाल ही में ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ ससुर अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी थी... तो इन बातों से ऐसा लग रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की जो खबरें वायरल हो रही थीं, वो सारी फेक थीं... हां, ये भले ही हो सकता है कि दोनों में किसी बात को लेकर नाराज़गी रही हो, लेकिन वक्त के साथ वो सारे रिलेशनशिप खत्म हो चुके हों, ये भी हो सकता है कि अंबानियों के फंक्शन से पहले दोनों के दरमियान कोई मसले-मसाइल हों, लेकिन अम्बानियों ने दोनों को साथ बुलाकर दोनों के बीच सब कुछ ठीक कर दिया हो... बाकि अब असल हकीकत क्या है, ये तो बच्चन परिवार का कोई मेंबर ही बता सकता है...

बहरहाल, लोग भी नहीं चाहते कि ऐश्वर्या और अभिषेक जैसा डीसेंट कपल एक दूसरे से अलग हो... ऐश्वर्या और अभिषेक ने अभी तक अपनी married और parenthood life को बहुत सोबर और खूबसूरत रखा हुआ है, ये सिलसिला आगे भी जारी रहे, हम सभी लोग ऐसी ही उम्मीद रखते हैं...

Share this story