Amitabh Bachchan statement on Aishwarya Rai in KBC 16 : Amitabh Bacchan ने Aishwarya की ख़ूबसूरती को लेकर कहा, कि चेहरे की ख़ूबसूरती नहीं दिल की जरूरी होती है
Amitabh Bachchan statement on Aishwarya Rai in KBC 16

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे ऐश्वर्या राय खूबसूरत न लगती हो, लेकिन वो कहते है न की घर की मुर्गी दाल बराबर कुछ ऐसा ही हुआ beautiful एक्ट्रेस ऐश्वर्या के साथ, जिनकी ख़ूबसूरती पर अमिताभ बच्चन ऐसा बोल गए जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे, year 1994 में miss world का ताज अपने नाम करने वाली बॉलीवुड की काफी हसीन एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत womens में से एक माना जाता है. उन्होंने year 2007 में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की थी और 2011 में वो माँ बनी थी,
केबीसी होस्ट अमिताभ बच्चन की contestant के साथ बातचीत हमेशा ही दिलचस्प होती है। हर शो में उनके family से जुड़ा कोई न कोई जिक्र आ ही जाता है, कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस वक्त junior week चल रहा है। ऐसे में छोटी सी कंटेस्टेंट प्रानुशा ने अमिताभ बच्चन से उनकी बहू ऐश्वर्या राय के बारे में बात की। साथ ही ये भी जानना चाहा कि ऐश्वर्या की तरह सुन्दर दिखने के लिए वो क्या कर सकती हैं। इसके जवाब में अमिताभ ने क्या कहा जानने के लिए बने रहिये वीडियो के लास्ट तक
Aishwarya की खूबसूरती को लेकर ये क्या बोल गए Amitabh
हाल ही में, बिग बी के quiz show 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में एक छोटी बच्ची ने अमिताभ बच्चन से ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उनसे ब्यूटी टिप्स मांगे। इस पर अमिताभ बच्चन ने ऐसा जवाब दिया जो तेजी से वायरल हो गया और हर किसी को पसंद भी आया. शो में पहुंची अब तक की सबसे कम उम्र की contestant प्रणूषा ठमके ने कहा, 'सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं, इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा की 'हां हम जानते हैं'. इसके बाद प्रणूषा ने कहा की उनकी खूबसूरती की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. आप तो उनके साथ रहते हैं, कुछ खूबसूरती के टिप्स बताइए
उसकी इस बात पर अमिताभ बच्चन ने बहुत ही प्यारा जवाब देते हुए कहा की 'देखिए, मैं आपको एक बात बताता हूं. चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में कम हो जाएगी, लेकिन दिल की खूबसूरती सबसे जरुरी होती है, उनकी ये बात सुनकर सभी लोग तालियां बजाने लगे. अमिताभ का ये response दर्शकों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. साथ ही fans भी उनकी इस बात की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कैसा रहा Pranshu Thamke का Game
ये special week शो की सिल्वर जुबली यानी 25 साल पूरे होने के जश्न में मनाया जा रहा है. अमिताभ बच्चन इस शो का important हिस्सा रहे हैं और उनकी hosting को दर्शक खूब पसंद करते हैं. वहीं, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल हो चुके हैं, हालांकि, कई बार उनके रिश्ते में दरार और तलाक की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं. लेकिन बच्चन परिवार अक्सर ही indirectly इन अफवाहों को मुंह तोड़ जवाब भी दे देते हैं और अपनी personal life को मीडिया से दूर रखना ही पसंद करते हैं.
वहीं, अगर हम प्रनुशा के गेम के बारे में बात करें तो उन्होंने काफी शानदार खेला. 13 question पर quit करने से पहले उन्होंने 12,50,000 numbers जीते. उनसे पूछा गया कि थॉमस एडिसन ने अपने फोनोग्राफ, जो sound record और प्लेबैक करने वाली शुरुआती डिवाइस थी, को टेस्ट करने के लिए कौन सा world बोला था? ऑप्शन थे, A). जॉनी जॉनी यस पापा, B).'Mary Had a Little Lamb'. C). हैप्पी बर्थडे टू यू, D). ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार. क्विट करने के बाद प्रनुशा ने जवाब में D चुना, लेकिन सही उत्तर B था 'Mary Had a Little Lamb
बॉलीवुड में आप किस एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पसंद करते है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा