Rekha Amitabh Love Story : कब और कैसे शुरू हुई Rekha Amitabh की Love Story
Rekha Amitabh Love Story
Bollywood Gossip Today
Rekha Amitabh Love Story : अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहते है, आए दिन इनकी लवस्टोरी से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आता है, लेकिन इनके प्यार की चर्चा लोगो के सामने कब आई ये शायद ही आपको पता होगा, तो चलिए हम आपको बताते है इस दशकों पुराने लव-ट्राएंगल पर क्या-क्या रिपोर्ट्स आ चुकी हैं।
अमिताभ बच्चन और रेखा की Love Story
आपने अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर को लेकर अभी तक कई अलग अलग किस्से पढ़े और सुने होंगे। कई बार खुद रेखा भी इस बारें में hint दे चुकी है, आपको बतादे की जया भादुड़ी शादी से पहले रेखा की बहुत अच्छी दोस्त थीं। रेखा जया को दीदीभाई कहकर बुलाती थीं। और उसी वक्त अमिताभ बच्चन जया के boyfriend थे, और ये बात उन्होंने अपनी दोस्त रेखा से भी शेयर की थी और उनसे जया को मिलवाया भी था। लेकिन बाद में तीनों का रिलेशन इतना कॉम्प्लिकेटेड हो गया कि आज तक ये लोगो के बीच में छाए रहते है.
रेखा और अमिताभ ने एक साथ कई हिट फिल्में में काम किया है। ऐसे में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती है, लेकिन लोगो को इसकी बिलकुल भी भनक नहीं लगी, इतना ही नहीं दोनों के बाहर किसी दोस्त के घर पर भी मिलने के चर्चे थे। पर एक बार एक फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद रेखा, जया और अमिताभ की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन शादी के बाद जिंदगी को खूब enjoy कर रहे थे और दोनों बहुत खुश भी थे, लेकिन कुछ सालों के बाद ही उनकी जिंदगी में रेखा ने तीसरी औरत के रूप में entry की और उसके बाद से सब बदल गया।
कब से शुरू हुआ affair
रिपोर्ट्स की माने तो रेखा और अमिताभ के बीच अफेयर 1976 में दो अनजाने फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था । इसी दौरान दोनों की नज़दीकियां बढ़ी थी और दोनों रेखा की एक friend के बंगले पर मिलते थे। बताया जाता है कि 1978 में गंगा की सौगंध फिल्म की शूटिंग के लेख के दौरान किसी साथी कलाकार ने रेखा के साथ बदतमीजी कर दी थी । जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपना आपा खो बैठते है। सेट पर हुई कहासुनी के चर्चे बाहर तक पहुंचे और उसीके बाद से उनके अफेयर के किस्से गॉसिप मैगजीन्स के कॉलम में लिखे जाने लगे। लेकिन इसके बाद भी दोनों इस बात पर चुप्पी साधे रहे.
इतना ही नहीं अखबारों में ये तक छप गया कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने छुपकर शादी कर ली है। इन खबरों का असर अमिताभ बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में भी पड़ रहा था। और जया बच्चन इन सब बातों पर अंदर ही अंदर परेशान हो रही थीं। ये भी खबर सामने आयी थी कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदूर भरकर, और मंगलसूत्र पहनकर पहुंचीं थी । जिसके बाद दोनों का अफेयर और भी चर्चा में आ गया, शादी में जया भी आई थीं। वहां मौजूद कई लोग ने ये दावा किया कि ये सब देखकर जया बच्चन अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं।
फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने एक्टर की रियल लाइफ से रिलेटेड बेसिस पर एक फिल्म भी बनाई थी जिसका नाम सिलसिला था, जिसके बाद बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जया अमिताभ की पत्नी थीं और रेखा गर्लफ्रेंड।