Powered by myUpchar
Anant ambani wedding : अनंत अम्बानी की शादी कहाँ से होगी?
stoke park estate ambani
stoke park ambani wedding
anant ambani wedding cost
anant ambani wedding :अनंत अम्बानी का प्री वेडिंग फंग्शन तो आपने जरूर देखा होगा और आप क्या, पूरी दुनिया ने देखा होगा, इस फंग्शन में दुनिया की मशहूर हस्तियां पहुंची थी तो अब फाइनली अनंत अम्बानी की शादी की डेट भी नजदीक आती जा रही है जुलाई महीने में अनंत और राधिका शादी के बंधन में बांध जायेगें।
अनंत अंबानी की शादी...
तो अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की जिसकी शादी के पहले ही इतना धमाल हुआ उसकी शादी में क्या होगा। कहाँ होगी ये देश की सबसे बड़ी शादी, जब आप वो जगह जानेगें की कहाँ होगी ये शादी तो आप उस जगह का नाम सुनकर चौक जायेगें। जी हाँ, जगह का नाम तो अभी हम आपको थोड़ी देर बाद बतायेगें पर एक हिंट तो हम आपको दे ही देते है. अगर आपने इस हिंट से कमेंट में वो जगह का नाम बता दिया तो हम मान जायेगे की आप भी अम्बानी परिवार के फैन हो. तो चलिए आपको हिंट देते है. जहाँ अनंत और राधिका की शादी होनी है वो जगह विश्व के सबसे बड़े जासूस से जुडी हुई है. तो अभी जाए कमेंट बॉक्स में और हमें बताएं की कहाँ है वो जगह.
तो अब आपने हमारे एक क्लू का जवाब तो कमेंट कर दिया होगा तो चलिए अब आप जान लीजिये की अनंत अम्बानी की शादी कहाँ होने वाली है. मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी दुनिया के कई हिस्सों में हैं. इसमें दुबई से लेकर अमेरिका तक शामिल है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर को चुना था, तो अब शादी वो लंदन में करने जा रहे हैं. और सबसे बड़ी बात ये है कि अब तो ये एक ग्लोबल इवेंट बनने जा रहा है. आपको बता दें की मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी भी अपने बड़े भाई आकाश अंबानी की तरह विदेश में ही होगी।
‘स्टोक्स पार्क एस्टेट’ के नए मालिक कौन हैं?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में लंदन के ‘स्टोक्स पार्क एस्टेट’ में होगी. इस बात की जानकारी ईशा अंंबानी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने दी है. मुकेश अंबानी ने इस प्रॉपर्टी को 2021 में खरीदा था. जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी और उनकी धर्मपत्नी नीता अंबानी भारत से बाहर जब भी जाते हैं तप अपना ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं. अंबानी परिवार ने 15 अगस्त का जश्न इसी घर में मनाया था. आज के समय में इस घर की कीमत करीब 592 करोड़ रुपए है.
इस घर की खासियत ये है की ये मुख्य लंदन से करीब 40 किमी दूर है और पूरी तरह से हरियाली में डूबा हुआ है.
ये घर लगभग 300 एकड़ में फैला है. इसमें 49 लग्जरी कमरे हैं. वहीं 3 शानदार रेस्टोरेंट हैं. इस विला में 4000 वर्गफुट का एक जिम और फिटनेस सेंटर है. वहीं इंडोर स्विमिंग पूल है. इसमें एक टेनिस कोर्ट और 27 होल वाला गोल्फ कोर्स भी है. ये एक समय में ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 का भी घर हुआ करता था. तो अब आते है हमारे हिंट के जवाब पे. तो ये है हमारे हिंट का जवाब, यहाँ जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की शूटिंग भी हुई है मुकेश अंबानी ने दुबई के फेमस ‘पाम जुमेरा’ में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी है. ये एक तरह का विला है, जिसमे अपना खुद का अपना प्राइवेट बीच भी है. इसकी डील भी उन्होंने 2021 में ही की थी. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 666 करोड़ रुपये है.
जानकारी के मुताबिक, ये घर उन्होंने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए ही खरीदा है. और उनकी शादी का फक्शन प्री वेडिंग से भी कई गुना ज्यादा बड़ा होगा। जिसकी तैयार भी लगभग हो चुकी है. तो तैयार हो जाए इस शादी के फक्शन को अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए...