Ananya ने टाइगर की Script पर उठाई आवाज

 
अनन्या ने सुचरिता त्यागी को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूं तब मेरे MIND  में Red Flag  चलता रहता है। मैं डायलॉग्स पढ़ते वक्त यही सोचती रहती हूं कि ये सही है या नहीं? एक FEMALE  होने के नाते मुझे ये डायलॉग बोलना चाहिए या नहीं?

अगर मुझे लगता है कि ये डायलॉग सही नहीं है तो मैं उस पर Objection करती  हूं क्योंकि मैं वो चेहरा बनना चाहती हूं जो हमेशा ये कहने की हिम्मत रखे कि ये सही नहीं है।" अनन्या ने अपनी बात को समझाते हुए ‘लाइगर’ का Example  दिया।

अनन्या ने कहा, "example  के लिए ‘लाइगर’ की स्क्रिप्ट में ऐसी बहुत सारी चीजें थीं जो सही नहीं थीं। मैंने उन्हें कहा कि 'सुनो मैं ये डायलॉग नहीं बोल सकती है। एक female  के रूप में, मेरा ये डायलॉग कहना सही नहीं लगेगा। और फिर वो उस डायलॉग को बदल देते थे।

Share this story