Bigg Boss 18 Update : Bigg Boss 18 के मेकर्स ने अनिरुद्धाचार्य जी को दिया शो में आने का ऑफर
Bigg Boss 18 Jennifer Mistry
Bigg Boss 18 Confirmed Contestants
Bigg Boss 18 Deepika Arya
Bigg Boss 18 Update : कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 के लिए वीवर्स ने अब उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, जी हाँ, क्यूंकि अब सिर्फ एक महीने का समय ही रह गया है, बिग बॉस 18' सितंबर के आखिरी हफ्ते या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है। वहीँ मेकर्स ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सीजन के लिए सिलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है।
सनी आर्या की पत्नी दीपिका आर्या आएँगी नजर
बिग बॉस में मेहमानों की लिस्ट में इज़ाफ़ा होता जा रहा है. जैसे की अभी हाल ही में खबर आई 'बिग बॉस 18' में सनी आर्या उर्फ तहलका की पत्नी दीपिका आर्या बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। आपको बता दें की तहलका 'बिग बॉस 17' में नजर आए थे, और उनके गेम को काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था। लेकिन को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई की वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
वहीँ अब वाइफ दीपिका आर्या की 'बिग बॉस 18' में एंट्री होने जा रही है, Deepika Arya भी पति की तरह यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। वो 'बिग बॉस 17' के फिनाले में भी नजर आई थीं, जिसमे उन्होंने सलमान को काफी इम्प्रैस किया था। अब 'टाइम्स नाउ' और 'टेली टॉक' के मुताबिक, दीपिका आर्या का नाम 'बिग बॉस 18' के लिए कन्फर्म हो चुका है।
गुरु चरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री को भी गया बुलावा
वहीँ इसके बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरु चरण सिंह, और वहीँ रोशन का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को भी बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। लोगों का मानना है की अगर ये दोनों एक्टर्स बिग बॉस हाउस में आने के लिए राजी हो जाते हैं को शो की टीआरपी को जबरदस्त हाईप मिलने वाला है.
बता दें कि गुरु चरण सिंह पिछले कई दिनों सुर्खियों में रहे हैं। और एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात भी की। वहीँ गुरु चरण सिंह और जेनिफर के बाद अब जिन नेक्स्ट कंटेस्टेंट से contact किया गया है. वो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के बारे में।
अनिरुद्धाचार्य को भी bigg boss 18 के लिए मिला ऑफर
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य देश भर में बहुत पॉपुलर हैं, आज के समय में तो इनके कथा के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं, और लोग इन्हे देखना काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. वहीँ इनकी कुछ वीडियोस पर मीम भी बने हैं. तो अब सुनने में आ रहा है कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बिग बॉस के मेकर्स ने "बिग बॉस 18" का हिस्सा बनने के लिए एक ऑफर भेजा है, जी हां! लेकिन अनिरुद्धाचार्य ने बिग बॉस 18 का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है, और उन्होंने ये क्लियर कर दिया की वो "बिग बॉस 18" का हिस्सा नहीं बनेंगे।
एक पोस्ट के मुताबिक अनिरुद्धाचार्य जी को शो में आने के लिए करोड़ों में रकम ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने शो में आने से साफ़ इनकार कर दिया। वहीँ उनके ये ऑफर रिजेक्ट करने पर जहां कुछ लोग दुखी हैं तो वहीं उनके फॉलोअर्स में खुशी की लहर है क्योंकि लोगों के मुताबिक उनका शो में आना छवि खराब करता।