फिल्म ' हू इज द किलर ' में देवराज सागर के साथ डेब्यू करेंगी अनमोल नेगी
उन्होने बताया कि काजल म्यूजिक और लेटस शाइन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ' हू इज द किलर ' में उनके साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की प्रतिभावान थियेटर आर्टिस्ट अनमोल नेगी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में संगीत मेरे साथ असली एम.जे और निहाल शर्मा का है। गीतकार हैं सागर सुल्तानपुरी, जिनके लिखे गीतों को मैंने और जाह्नवी यादव ने गाया है। फिल्म के लेखक हैं पवन प्रकाश और निर्देशक हैं मयूर जायसवाल।
देवराज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ के चारबाग, गोमती नगर, पुराने लखनऊ, बख्शी का तालाब जैसी अन्य लोकेशन पर होगी। इसके अलावा अंडमान निकोबार, ऋषिकेश, गोवा, मनाली, मुम्बई और दिल्ली में भी फिल्म की शूटिंग होगी। उन्होने बताया कि ' हू इज़ द किलर ' फिल्म का सबसे कर्णप्रिय गीत बारिशें मेरा पीछा करती हैं, हर नौजवान में प्रेम का एहसास भर देगा।
उन्होने बताया कि फिल्म ' हू इज द किलर ' में उनकी भूमिका एक ऐसे कहानीकार की है, जो किसी के मन में चल रही गतिविधियों को पहले से जान लेता है, कि वह क्या निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अनमोल नेगी उनके द्वारा लिखित एक पात्र की भूमिका में हैं, जो देव की कहानी से प्रेरित होकर शहर में हो रहे मर्डर का पता लगाती है। उन्होंने बताया कि यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका क्लाईमेक्स दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। देवराज ने बताया कि उनकी अन्य दूसरी फिल्म ' द रेडियो ' और प्रीत लीला भी जल्द ही दर्शकों के बीच होगी।
फिल्म ' हू इज द किलर ' की मुख्य अभिनेत्री अनमोल नेगी ने बताया यह उनकी पहली फिल्म होगी। उन्होंने बताया कि वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की थियेटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। इसके अलावा मैं शास्त्रीय नृत्यांगना और जूडो की खिलाड़ी भी हूं। मैंने जौनसारी गीतों के अलावा हिन्दी गीतों में भी अभिनय किया है।
अनमोल नेगी ने बताया कि यह फिल्म उनके एक्टिंग कैरियर के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। अनमोल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए बताती हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता के कारण ही हूं, जिन्होने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।