Anupam Kher Insulted Mahesh Bhatt And Brought Him Down From The Stage :क्या है इसके पीछे का राज़
Anupam kher mahesh bhatt controversy

क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड के Legends के बीच controversy हो सकती है?
और वो भी सरेआम, जब एक स्टार दूसरे को स्टेज से उतार दे! आज हम आपको एक ऐसे ही दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। अनुपम खेर ने महेश भट्ट को सरेआम स्टेज से उतार दिया। क्या था पूरा मामला? आइए जानते हैं।"आपको याद होगा कि अनुपम खेर और महेश भट्ट दोनों ही बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। लेकिन हाल ही में एक इवेंट में इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सब हैरान रह गए।"ये घटना एक फिल्म अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। महेश भट्ट और अनुपम खेर दोनों ही इस event में पहुंचे थे। माहौल था काफी दोस्ताना और सभी लोग बातचीत में busy थे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी लोग चौंक गए।"
किसी न किसी वजह से अनुपम खेर ने महेश भट्ट को अनदेखा करते हुए उनका हाथ झटक दिया। और फिर बिना कोई शब्द कहे, वो महेश भट्ट को मंच से नीचे उतारते हुए सीधे निकल पड़े। ये Scene हर किसी के लिए चौंकाने वाला था।"ये incident तब और भी चौंकाने वाली बन गई, जब वहां मौजूद कई लोग इसकी Witness बने। आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट को इस बेइज्जती का सामना करना पड़ा, जबकि अनुपम खेर ने न सिर्फ उनका हाथ झटका बल्कि उन्हें सरेआम नीचा भी दिखा दिया।"
अनुपम ने महेश को क्यों दिया दक्का ?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से अनुपम खेर को इतना गुस्सा आया? इस controversy के पीछे एक लंबी कहानी है। अनुपम खेर और महेश भट्ट के बीच पिछले कुछ सालों से relation अच्छे नहीं रहे। इन दोनों के बीच कई Personal और professional differences थे। कई बार अनुपम खेर ने महेश भट्ट पर publicaly निशाना साधा है।"कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी माना जा रहा है कि अनुपम खेर को लगता था कि महेश भट्ट ने उनके साथ अन्याय किया था। वहीं, महेश भट्ट भी अनुपम खेर के बारे में negative बयान देते रहे हैं। इस struggle ने इस बिन बुलाए झगड़े को और बढ़ावा दिया।"
क्या रहा पब्लिक रिएक्शन ?
जैसे ही ये incident सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , लोगों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया। कुछ ने अनुपम खेर के इस कदम को सही बताया, जबकि कई लोग महेश भट्ट के side में खड़े नजर आए। फिल्म इंडस्ट्री के कई legends ने इस घटना पर चुप्पी साधी, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर कई मीम्स और ट्वीट्स शेयर किए।"कई लोग ये मानते हैं कि इस तरह की public controversy इंडस्ट्री की image को नुकसान पहुंचा सकती है, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ एक personal controversy का हिस्सा बताया।"
इस वीडियो का क्या है सच ?
बता दें कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि काफी पुराना है। महेश भट्ट का अंदाज देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो काफी नाराज होकर गए हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि आलिया भट्ट के पापा इस बेइज्जती का जवाब देते हैं या नहीं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए महेश भट्ट को ही ट्रोल कर रहे हैं। तो ये थी अनुपम खेर और महेश भट्ट के बीच हुए इस latest controversy का पूरा मामला। क्या आपको लगता है कि अनुपम खेर का Behavior सही था? या महेश भट्ट को इस बेइज्जती का सामना नहीं करना चाहिए था? अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दें।"