टाइम्स फैशन वीक 2025 में अपूर्वा सिंह बनीं शो ओपनर, रैंप पर बिखेरा ग्लैमर और ग्रेस
लखनऊ। दिल्ली में आयोजित ऑरा मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकीं तथा ऑरा मिस इंडिया टैलेंटेड और ऑरा मिस उत्तर प्रदेश (सेकेंड रनर-अप) जैसे प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर चुकीं लखनऊ की अभिनेत्री एवं मॉडल अपूर्वा सिंह ने टाइम्स फैशन वीक 2025 में बतौर शो ओपनर रैंप पर उतरकर दर्शकों का दिल जीत लिया। यह भव्य फैशन शो 14 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया गया।
अपूर्वा सिंह ने यह रैंप वॉक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर शैली दत्ता के लिए किया, जबकि शो का निर्देशन अंतरराष्ट्रीय फैशन डायरेक्टर कपिल गोहरी ने किया। बैकस्टेज मैनेजमेंट की जिम्मेदारी अर्चित शर्मा ने कुशलता से निभाई। डिज़ाइनर शैली दत्ता का यह संपूर्ण कलेक्शन एथनिक वियर पर आधारित रहा, जिसमें भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन का सुंदर संगम देखने को मिला।
शो ओपनर के रूप में अपूर्वा सिंह ने डिज़ाइनर के ब्राइडल कलेक्शन से एक सिंपल, सॉबर और सेमी-ब्राइडल लहंगा पहनकर रैंप पर आत्मविश्वास के साथ वॉक किया। उनकी ग्रेसफुल प्रेज़ेंस और एलिगेंट अंदाज़ ने शो की शुरुआत को बेहद प्रभावशाली बना दिया और दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।

इसके बाद अन्य मॉडलों ने सलवार सूट, अनारकली, साड़ी और शरारा जैसे पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक कर कलेक्शन की विविधता और खूबसूरती को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। शो का समापन ऋद्धि द्वारा किया गया, जिन्होंने फिनाले वॉक के साथ पूरे शो को यादगार बना दिया।
शो के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए मीडिया बाइट में अपूर्वा सिंह ने डिज़ाइनर शैली दत्ता के कलेक्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह कलेक्शन एलिगेंट, ट्रेंडी और फ्यूचरिस्टिक है, जो खासतौर पर नई पीढ़ी को आकर्षित करेगा। उन्होंने बताया कि ड्रेसेज़ हल्की होने के बावजूद आधुनिक फैशन की मांग के अनुरूप हैं। एम्ब्रॉयडरी और ज्वेलरी वर्क ने आउटफिट्स को रिच लुक दिया है, जबकि मिनिमल डिज़ाइन इसे और भी स्टाइलिश बनाता है।
वहीं, डिज़ाइनर शैली दत्ता ने कहा कि वह हर कलेक्शन में बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ भारतीय महिला परिधानों को इनोवेटिव ढंग से प्रस्तुत करने पर विशेष ध्यान देती हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि टाइम्स फैशन वीक का आयोजन नवाबों के शहर लखनऊ में हुआ, इसलिए इस बार का कलेक्शन नवाबी अंदाज़ से प्रेरित और ज्वेल-मोटिफ थीम पर आधारित रखा गया।कुल मिलाकर टाइम्स फैशन वीक 2025 का यह शो बेहद आकर्षक और सफल रहा, जिसे दर्शकों के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री से भी भरपूर सराहना मिली।
