Kapil SharmaKapil Sharma Show Netflix Season 2 :  Show Netflix Season 2 : अर्चना ने बताया की उन्हें कपिल शर्मा शो में क्यों मिलती है सबसे कम फीस 

Archana Puran Singh Fees For Kapil Sharma Show

kapil sharma show netflix season 2

Kapil Sharma Fees Per Episode

Kapil Sharma Show Sar Cast

Kapil Sharma Show Netflix Season 2 : हम इंडियंस किसी चीज़ में भले ही आगे हों न हों, लेकिन हंसने और और दूसरों की हंसी उड़ाने में हमे महारथ है. वैसे हमे हंसाने का कई हद तक क्रेडिट कपिल शर्मा शो को भी जाता है. क्यूंकि उनका शो देखकर न सिर्फ लोगों के चेहरे में हंसी आती है, बल्कि कई लोगों का डिप्रेशन भी सही हुआ है. अब हंसने की बात हो रही है, और कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पुरन सिंह का नाम न आये. ये तो हो नहीं सकता।  क्यूंकि उनका हंसना भला किसे याद नहीं होगा। लेकिन जिस तरह से वो शो में जज बनकर बैठती हैं और सिर्फ हंसती हैं, उससे तो ऐसा लगता है की उनकी हंसी काफी ज्यादा एक्सपेंसिव होगी, और वो शो में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती होंगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की,  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अगर सबसे कम किसी को फीस मिलती है तो वो हैं अर्चना पुरन सिंह।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का जल्द आ रहा दूसरा सीजन 

कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का अब दूसरा सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है. वहीँ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन काफी सफल रहा था. इसके बाद अब दूसरा सीजन भी 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. अब हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने बहुत सारा प्यार  दिया। और इस सीजन की शुरुआत से पहले कपिल शर्मा और उनकी टीम प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच सभी स्टार्स ने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया. जिसमे शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपनी और बाकि कास्ट मेंबर्स की फीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

जोरदार हंसी से चार चांद लगती हैं अर्चना 

वैसे इस बात में कोई दोहराह नहीं है की कपिल शर्मा के शो में अर्चना अपनी जोरदार हंसी से चार चांद लगा देती हैं. और गुजरे दौर में बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम करने वाली अर्चना की पहचान अब लम्बे समय से कपिल शर्मा के शो की जज के रुप में की जा रही हैं. जिसकी वजह है उनकी जोरदार हंसी। जिसके लिए उन्होंने कन्फर्म किया की उन्हें सिर्फ हंसने के ही पैसे मिलते हैं. और बाकि लोग उनसे डबल पैसे ले जाते हैं.

 सिर्फ हंसने के मिलते हैं पैसे 

जब सिद्धार्थ कन्नन ने कीकू शारदा से सवाल किया कि, क्या उन्हें इतनी मेहनत करने में बुरा लगता हैं.  जैसे की अलग कपड़े पहनना, ज्यादा मेकअप करना, डायलॉग तैयार करना और मंच पर प्रदर्शन करना. जबकि वहीँ अर्चना को बस बैठकर हंसने के लिए पैसे मिलते हैं. तो अब कीकू इसका जवाब देते, इससे पहले अर्चना ने कहा कि, 'पैसे तो ये लोग डबल ले जाते हैं. क्यूंकि ये लोग मेहनत करते हैं और मुझे हंसने के लिए पैसे मिल रहे हैं, साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैंने एक लाफिंग इंडस्ट्री इंडस्ट्री बना ली है . और वैसे जिस तरह मैं हंसती हूं, उससे मैं बहुत खुश हूं. लेकिन किसी ने आज तक नहीं कहा कि कम हंसा करो. मुझे इस शो में हंसने का मौका मिलता है, इसलिए मेरी हंसी ज्यादा नोटिस हो रही है.’

kapil sharma show netflix season 2 release date

और इतना ही नहीं, इसके बाद अपनी जोर से हंसने की आदत पर अर्चना ने काजोल और दीपिका पादुकोण जैसी फेमस एक्ट्रेसेस के example भी दिए. उन्होंने कहा की 'बहुत सी महिलाएं जोर से हंसती हैं. और मेरी हंसी सबसे अलग है क्योंकि मुझे शो में हंसने के कई मौके मिलते हैं.'

स्टार कास्ट की कितनी है फीस 

अब अगर हम सबकी फीस की बात करें तो जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा 5 एपिसोड के लिए 26 करोड़ यानि 1 एपिसोड के लिए लगभग 5 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. वही सुनील ग्रोवर हर एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लेते हैं. और कृष्णा अभिषेक को 10 लाख रूपये, कीकू शारदा को 7 लाख रूपये और राजीव ठाकुर पर एपिसोड के 6 लाख रूपये चार्ज करते हैं. और अब अगर बात करें अर्चना पूरन सिंह की फीस की तो आपको बता दें की उन्हें हर एपिसोड के लिए 10 लाख रूपये मिलते हैं. जबकि कई रिपोर्ट के मुताबिक कपिल के शो से सिद्धू सालाना 25 करोड़ रुपये की कमाई करते थे. 

सीजन के शुरुआत में कौन कौन से आएंगे सेलेब्स 

वहीँ  अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 2 में आलिया भट्ट, करण जौहर, वेदांग रैना, जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान जैसे सितारे मेहमान बनकर पहुँचने वाले हैं. और ये शो 21 सितंबर, 2021 से नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाला है. और हर शनिवार को शो का नया एपिसोड आएगा. 
 

Share this story