Armaan Malik Youtuber : अरमान मलिक करने जा रहे हैं, तीसरी शादी
Armaan Malik Youtuber Third Marriage In Hindi
Armaan Malik Ne Ki Teesri Shaadi
Armaan Malik Wife
Armaan Malik Youtuber Life Story
सोशल मीडिया एक अतरंगी और विचित्र दुनिया है और इसके पात्रों की भी कई किस्में होती हैं... तो आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हे यूट्यूब या इंस्टाग्राम स्क्रोल करते-करते आपने इस Polygamist यानी बहुपत्नीवादी शख्स को ज़रूर देखा होगा... इनका नाम है अरमान मलिक... सोशल मीडिया पर इनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है... अगर आप इन्हें जानते होंगे या इन्हें फोलो कर रखा होगा तो आपको ये पता होगा कि इनकी लोकप्रियता की वजह क्या है... एक से ज़्यादा पत्नी...
अरमान मलिक की कितनी पत्नियां हैं?
जी हां, बिल्कुल ठीक सुना आपने... अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों और चार बच्चों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं... लेकिन पिछले कुछ अरसे से अरमान मलिक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है... क्यों उनको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, ये तो हम आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले चलिए अरमान मलिक के बारे में कुछ ज़रूरी बातें जान लेते हैं... मर्दज़ात के बारे में कहा जाता है कि उनसे एक पत्नी भी नहीं संभाली जाती... लेकिन अरमान मलिक की बात थोड़ी अलग है... अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं... पहली पत्नी का नाम है पायल मलिक... पायल मालिक से अरमान को तीन बच्चे हैं जिनमें से दो जुड़वा हैं, वहीं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी का नाम है कृतिका मलिक, कृतिका मालिक से अरमान को एक बेटा है... हैरत की बात तो ये है कि पायल मालिक और कृतिका मालिक दोनों एक साथ ही प्रेग्नेंट थीं...

जिस तरह अरमान मलिक मर्द बिरादरी में भिन्न हैं, अलग हैं, ठीक उन्हीं की तरह उनकी दोनों पत्नियों भी औरतज़ात के एक common nature से कुछ मुख्तलिफ हैं... हम औरतें आदतन एक ही सोच, एक ही विचारधारा की होती हैं... हम अपने पति को किसी और के साथ शेयर हरगिज़ नहीं कर सकते... या यूं कहें कि हम औरतों को सब कुछ बर्दाश्त है लेकिन सौतन कभी नहीं... लेकिन पायल मालिक और कृतिका मलिक बिल्कुल अलग हैं... वो जिस तरह आपस में घुल मिलकर बड़े प्यार से रहती हैं ऐसे तो दो सगी बहनें भी साथ नहीं रहती हैं... बस, अपनी दोनों पत्नियों की यही मोहब्बत को देखकर अरमान मलिक अब अपने बहूपत्नीवाद कलचर को आगे बढ़ाने जा रहे हैं...
क्या सच में अरमान मालिक तीसरी शादी करने जा रहे हैं?
जी हां, बात दरअसल ये है कि अरमान मलिक अब तीसरी शादी करने जा रहे हैं... हम ये बात पुख्ता तौर पर तो नहीं कह सकते लेकिन हां सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही चर्चा है कि अरमान मलिक तीसरी बार दूल्हा बनने वाले हैं... ऐसी बातों को हवा क्यों मिल रही है, ये भी जान लीजिए... Actually, अरमान मलिक इन दिनों एक फिटनेस मॉडल के साथ काफी वक्त बिताते देखे जा रहे हैं... कभी वो अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड के साथ, हाथ में हाथ डाले साथ में चलते देखे जाते हैं, तो कभी जिम में उनसे ट्रेनिंग लेते हुए... जी हां, शिवानी गुप्ता नाम की उनकी नई गर्लफ्रेंड फिटनेस ट्रेनर हैं, वो खुद भी सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं... इंस्टाग्राम पर उनके 17 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं... खैर, ट्रेनिंग लेते-लेते शायद दोनों के बीच बेपनाह मोहब्बत हो गई है, अब अरमान एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला रहे हैं या फिर तीसरी शादी करने की प्लानिंग... ये तो उन्हें ही पता होगा, लेकिन हां सोशल मीडिया पर तो यही कहा जा रहा है कि अरमान अब तीसरी की तैयारी कर रहे हैं...

लिहाज़ा, अब ऐसे में ये सवाल आता है कि क्या अरमान मलिक तीसरी शादी करके अपनी तीनों पत्नियों के साथ एक साथ रहेंगे, इसके बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं... देखिए अरमान मलिक के धर्म को लेकर एक वक्त पर काफी कन्फ्यूजन थी, लेकिन अरमान ने खुद सामने आकर बताया था कि वो हिंदू हैं, तो अब कानून की नज़र से देखें तो हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के मुताबिक, एक समय पर सिर्फ एक पत्नी की ही गुंजाइश है... लेकिन बावजूद अगर आपने दूसरी शादी कर ली और अगर पहली पत्नी ने इस बात को लेकर कानून का दरवाजा खटखटाती हैं तो जिंदगी भर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं... लेकिन याद रखें ऐसा तभी होगा जब पहली पत्नी को अपनी सौतन से कोई एतराज होगा, अगर ऐतराज नहीं हुआ तो कोई भी कितनी भी शादी कर सकता है... वैसे, आप क्या सोचते हैं, अरमान मलिक Polygamy के जिस Culture को बढ़ावा दे रहे हैं, क्या ये एक आदर्श समाज, एक Ideal society के लिए किसी भी तरह से सही है या ग़लत, अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर कीजिएगा...
