अरमान मालिक ने बताई bigg boss में आने की वजह
Jun 22, 2024, 16:09 IST
bigg boss : बिग बॉस ओटीटी 3 की शरुआत के साथ ही यहां धमाल मचना शुरू हो गया है. इस शो में यूट्यूबर अरमान मलिक दोनों पत्नियों के साथ आए हैं और उन्होंने शो में आने का मकसद भी साफ किया. जी हां शो में आने के बाद अरमान मलिक ने बताया कि लोग बोलते हैं कि दोनों पत्नियों के साथ उनका रिश्ता झूठा है.
वो सब रील्स में भले ही खुश दिखें, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है. वहीं कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि अरमान मलिक ने रील्स के लिए ही दूसरी शादी भी की है. इन्ही सबको लेकर अरमान मलिक का कहना है कि वह ट्रोल्स के इन सब दावों को खारिज करने के लिए इस शो में आए हैं और बताना चाहते है कि रील्स की तरह उनकी असली जिंदगी में भी तीनों के बीच खूब प्यार है.
