Arman Malik vlogs wife : मालिक फैमिली ने क्यों लिया बिग बॉस से पंगा
Arman Malik vlogs wife : Why did Malik family mess with Big Boss
Arman Malik vlogs wife : अगर अंधे आदमी को दिखने लग जाए तो वो सबसे पहले अपनी उस छड़ी को फेंकता है, जिसने हमेशा उसका साथ दिया. आज कल के इंसानों का यही हाल है..अब आप अरमान मलिक और उनकी पूरी फैमिली को ही देख लीजिए..
फैमिली ने बिग बॉस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई
माना कि बिग बॉस में आने से पहले ही उनकी फैमिली मशहूर थी, लेकिन उसका एक दायरा था. सिर्फ इंस्टाग्राम और टिक टॉक जैसे सोशल मीडिया हैंडल इस्तेमाल करने वाले लोग ही अरमान और उनकी फैमिली को जानते थे, लेकिन जब इस फैमिली ने बिग बॉस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, तो घर घर में इन्हें पहचाना जाने लगा... साफ और सीधे लफ्ज़ों में कहें तो बिग बॉस ने ही इन्हें पहचान और शोहरत दी है..लेकिन ज़रा इनका एटीट्यूड तो चेक कीजिए. इन्होंने कहा है कि वो अब कभी बिग बॉस के घर की तरफ मुड़कर भी नहीं देखेंगे.
अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक उनका परिवार बिग बॉस के घर से तौबा कर रहा
जी हां, आपको मालूम ही होगा कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने इसी साल जून में अपनी पहली पत्नी पायल और दूसरी पत्नी कृतिका के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में जमकर धमाल मचाया था.हालांकि, रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने के बाद तीनों को काफी ट्रोलिंग का सामना भीक्षकरना पड़ा था..लेकिन अब मिल रही जानकारी के मुताबिक, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने कहा है कि वो और उनका परिवार बिग बॉस के घर से तौबा कर रहा है और आगे 'बिग बॉस 18' का हिस्सा नहीं बनेगा, आखिर मलिक फैमिली के इतने बड़े फैसले की वजह क्या है, चलिए समझते हैं.
परिवार में से कोई भी, किसी भी 'बिग बॉस' के शो में नहीं जाना चाहता
पायल ने अपने व्लॉग में कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी हमें प्यार करते हैं और हमें बिग बॉस 18 में देखना चाहते हैं. लेकिन अब हमारे पूरे परिवार में से कोई भी, किसी भी 'बिग बॉस' के शो में नहीं जाना चाहता... पायल ने इस फैसले की वजह बताते हुए बिग बॉस पर आरोप लगाया कि जो कोई भी इस शो पर अच्छा काम कर रहा होता है, उसे कोई भी देखना नहीं पसंद नहीं करता है.पायल ने ये भी कहा कि वो इंसान को पर्सनल वे में नहीं देखते, उसके गेम को नहीं देखते... सिर्फ ये देखते हैं कि हमारे परिवार में तीन लोग हैं, अरमान ने दो शादी की हैं... पायल ने आगे कहा कि इन्हीं सब बातों की वजह से अब हम सभी ने ये फैसला किया है अब कोई भी बिग बॉस में नहीं जाएगा