आर्टिकल 370 मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Article 370 Movie Review In Hindi

कश्मीर में 370 हटाने के क्या फायदे हैं | What Is Article 370 Movie Based On?

article 370 movie review in hindi

Shaitan Movie Review

How Long Is Article 370 Movie?

Is Shaitaan A Good Movie?

इस साल की अजय देवगन की पहली फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस में दस्तक दे दी है... वैसे तो अजय देवगन आपको हर फिल्म में हमेशा एक्शन और कॉमेडी करते नज़र आते हैं लेकिन इस बार एक्टर एक डरावनी फिल्म यानि शैतान लेकर आये हैं.... लेकिन मूवी का ट्रेलर देखने के बाद लोगों में जो exitment था... वो हॉरर ड्रामा बॉक्स ऑफिस में नज़र नहीं आया....

article 370 movie review in hindi

आर्टिकल 370 मूवी और शैतान की कहानी

वहीँ दो हफ्ते पहले आई आर्टिकल 370 का क्रेज अभी भी लोगों के अंदर बरक़रार है... इतने दिनों बाद भी लोग मूवी को इतना प्यार दे रहे हैं.... मुझे उम्मीद है की आपने भी आर्टिकल 370 देख लो होगी... लेकिन अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है तो आज मैं आपको मूवी का रिव्यू बताउंगी, की आखिर इतने दिनों बाद भी आर्टिकल 370 का जलवा क्यों बरक़रार है....  कुछ मूवीज को देखने के बाद अच्छा फील होता है like कुछ inspiring होती हैं तो वहीँ कुछ funny ... लेकिन कुछ मूवी ऐसी होती हैं जिन्हे देखने के बाद लोगों की ज़बान से बस एक ही बात निकलती है, भाई फिल्म को देखकर तो मज़ा ही आ गया... और यामी की ये फिल्म भी कुछ ऐसी ही है.... और उनका ये बेहतरीन कमबैक भी है.... वैसे कश्मीर पर तो पहले भी कई फिल्में बनीं हैं लेकिन Article 370 एक कमाल की मूवी है.  क्यूंकि एक्शन और इमोशन को फिल्म में बहुत ही अच्छे से बैलेंस किया गया है..... ये फिल्म specially उनके लिए है जो Article 370 को असल मायनों में जानना चाहते हैं और उस समय के हालातों को भी समझना चाहते हैं. अब आपको बताते हैं की ये मूवी इतनी ख़ास क्यों हैं.....  देखिये आर्टिकल 370 कश्मीर का सबसे पुराण मुद्दा है... जिसे मोदी सरकार द्वारा हटाकर एक इतिहास बना दिया गया.... लेकिन ये मूवी उस फैसले को ग्राउंड पर लागू करने वाले लोगों, फैसले के पीछे की प्लानिंग और बिना किसी की जानकारी के उसके कामयाब हो जाने को सेलिब्रेट करती है...  

अनुच्छेद 370 क्यों महत्वपूर्ण है?

वैसे बॉलीवुड में और भी ऐसी कई मूवी हैं, जो देश के इतिहास को बताती हैं..... लेकिन Article 370 वो मूवी है.... जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.... और यामी गौतम ने जिस तरह अपनी बेबाक़ अंदाजी से फिल्म को निखारा है, वो क़ाबिले तारीफ है.....  फिल्म में दिखाया गया है किस तरह Article 370 को हटाया गया और ऐसे समय में किन मुश्किलों से सरकार को गुजरना पड़ा था.... वैसे इस फिल्म में यामी गौतम कश्मीरी अंदाज में नजर आई हैं. और फिल्म की शुरूआत कश्मीर के सुन्दर घाटी से की गई है. फिल्म में अरूण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार किया है.... और जब आप फिल्म देखेंगे तो कश्मीर और Article 370 को बड़े ही आसान तरीके से समझ जायेंगे.....  अगर हम बात करें फिल्म में एक्टिंग की, तो यामी गौतम ने फिल्म में बहुत शानदार काम किया है. और यामी का ये एक्शन मोड आपके मन में अलग छाप छोड़ देगा. और 'आर्टिकल 370' को यामी गौतम के करियर बेस्ट परफॉरमेंस कहा जा सकता है. वैभव तत्ववादी और राज अर्जुन की परफॉरमेंस भी लाजवाब है...  इसके साथ ही अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री का रोल निभाया है और उन्होंने ने भी अपने एक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी.....  इसके आलावा सपोर्टिंग रोल में प्रियामणि, किरण करमाकर और राज जुत्शी ने भी बहुत ही बेहतरीन काम किया है.... और  इस फिल्म का हर एक किरदार अपने आप में perfect है....  फिल्म के डायरेक्शन की बात करें, तो Article 370 फिल्म को आदित्य जांभले ने डायरेक्ट किया है..... और फिल्म के जरिये उन्होंने Article 370 के बारे में लगभग सबकुछ बताने का प्रयास किया है... और इस फिल्म को वाकई, बेहतरीन फिल्मों में गिनना गलत नहीं होगा....  और जिस तरफ से फिल्म को डायरेक्ट किया गया है, मुझे नही लगता की ये फिल्म किसी को भी मिस करनी चाहिए.... 

article 370 movie review in hindi

आर्टिकल 370 मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

मूवी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.7 करोड़ रूपये रहा... और अभी तक मूवी का टोटल कलेक्शन लगभग 60 करोड़ रूपये हो चुका है... जो की बहुत अच्छी खासी कमाई है... और जिस रफ़्तार से ये मूवी आगे जा रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं... तो उस हिसाब से आने वाले हफ्ते में फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.... लेकिन अभी हाल ही में थियेटर में शैतान मूवी ने दस्तक दी है.. तो आगे आर्टिकल 370 का हाल कैसा रहता है... ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा....  लेकिन अगर हम मूवी के प्लस और माइनस पॉइंट्स देखें, तो 'आर्टिकल 370' रियलिटी और फिक्शन के बीच की लकीर को बड़ी शालीनता के दर्शाया गया है.... हालाँकि पॉलिटिकल समझ और असल घटनाओं को पूरे फैक्ट्स के साथ देखने वाले लोगों को मूवी में बहुत सारी गलतियां मिल सकती हैं. लेकिन  'आर्टिकल 370' की खासियत तो यही है कि इसका पूरा ड्रामा, बड़ी कलाकारी के साथ दिखाया गया है...  वहीँ 'आर्टिकल 370' के पूरे नैरेटिव को बैकग्राउंड स्कोर से भी पूरी हिट फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है.... क्यूंकि सिनेमेटोग्राफी, साउंड और प्रोडक्शन के मामले में ये जबरदस्त फिल्म है.... कुल मिलाकर 'आर्टिकल 370' फिल्म रियलिटी के बेहद करीब वाले फिक्शन को फैक्ट्स से थोड़ा दूर ले जाकर एक थ्रिलिंग तरीके से पेश कर रही है. मूवी में सारे कलाकारों की दमदार परफॉरमेंस फिल्म को एंगेजिंग बनाती है. और साथ में संविधान की टेक्निकल चीजों को समझाने की कोशिश भी जबरदस्त है...  शायद यही वजह है, की 2 घंटे 40 मिनट की मूवी में समय का कहीं पता ही नहीं चला... अगर आप पोलिटिकल फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आपके लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है, अगर नहीं भी हैं तो भी आपके लिए ये फिल्म better information provide कराती है... 

article 370 movie review in hindi

बहरहाल मुझे तो ये फिल्म बहुत अच्छी लगी... आपको ये फिल्म कैसे लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.... और अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो मैं आपको यही suggest करुँगी की अपने नज़दीकी थियेटर में जाकर जरूर देखें... 

Share this story