Asim Riaz Khatron Ke Khiladi Fight : खतरों के खिलाड़ी 14 में रोहित शेट्टी ने आसिम रियाज को क्यों निकाला?
Asim Riaz Bigg Boss
Asim Riaz Khatron Ke Khiladi
Rohit Shetty Asim Riaz
Asim Riaz : इस टाइम पर रियलटी shows को लेकर वीवर्स में एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। जहाँ एक तरफ Bigg Boss OTT 3 के कंटेस्टेंट शो को हर हाल में जीतने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. तो वहीं रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 भी फैंस के लिए जल्द ही स्ट्रीम हो चुका है. और अगर हम खतरों के खिलाड़ी की बात करें, तो ये रिएलिटी शो सबसे पॉपलुर रिएलिटी टीवी शो में से एक रहा है. क्यूंकि शो के हर एक सीजन में कंटेस्टेंट को एक से बढ़कर एक dangourous स्टंट से गुजरना पड़ता है.
सबसे महंगे कंटेस्टेंट होने पर भी पहले हफ्ते होना पड़ा बाहर?
लेकिन कहते हैं की अगर कोई कंटेस्टेंट इन रियलटी shows में चला गया तो उसकी value 4 गुना ज्यादा बढ़ जाती है. ,तो चालिये आज हम एक ऐसे ही कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं, जो बिग बॉस में जाकर इतना फेमस हुआ, की खतरों के खिलाड़ी में उसकी कीमत सच में 4 गुना ज्यादा बढ़ गयी. तो आज हम बात करने जा रहे हैं आसिम रियाज़ की, वैसे आप इनके नाम से तो बखूबी वाकिफ़ होंगे, क्यूंकि आसिम रियाज़ ने बिग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरी थी. और आसिम को असली पहचान भी बिग बॉस के 13वें सीजन से ही मिली. लेकिन साथ ही आपको बता दें कि बिग बॉस में आसिम सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट थे.
जी हाँ, रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिम हर हफ्ते 60 हजार रुपये चार्ज करते थे. हालांकि शो में आसिम रियाज़ को काफी पसंद किया और लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। लेकिन जैसा की आपको पता है की एक बार रियलिटी शो में जाने के बाद इंसान की कीमर खुद-ब-खुद बढ़ जाती है. तो ऐसा ही हुआ आसिम रियाज़ के साथ... बिग बॉस में सबसे 'सस्ते' कंटेस्टेंट रहने के बाद आसिम रियाज़ 'खतरों के खिलाड़ी 14' में सबसे ज्यादा मोटी रकम वसूलने वाले कंटेस्टेंट बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी में आसिम को 20 लाख रुपये हर हफ्ते फीस मिलती थी. और सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट से लेकर सबसे मंहगे कंटेस्टेंट तक का सफर आसिम का वाकई क़ाबिले तारीफ है.
आसिम को कब और कैसे मिला फेम?
हालाँकि इनका सफर खतरों के खिलाडी में ज्यादा दिन तक नहीं चला सका. और पहले ही एपिसोड में आसिम रियाज को शो से बाहर कर दिया गया. दरअसल आसिम, शुरुआत में ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी से जाकर भिड़ गए, जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ गया. अब भाई आपको कितना भी फेम मिला हो, लेकिन अगर आप किसी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से जाकर झगड़ा करेंगे तो, ये तो होना ही है. वैसे जो उन्हें फेम मिली, वो उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से ही, क्यूंकि 'बिग बॉस 13' में मिले आसिम और हिमांशी ने अपने ब्रेकअप से हर किसी को हैरान कर दिया.
और 2023 में उनके ब्रेकअप के बाद से ही इन दोनों को कभी भी साथ नहीं देखा गया. आसिम रियाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए बताया कि 'हां सच में हम दोनों अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देने के लिए राजी हुए. और अपने ब्रेकअप के बाद ही वो सुर्ख़ियों में आये. वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइये की आप आसिम रियाज़ को कितना पसंद करते हैं, और रोहित शेट्टी ने उनके साथ सही किया या गलत.