Powered by myUpchar
Asim Riaz vs Rajat Dalal Fight : आसिम और दलाल की लड़ाई में कौन पिटा?
बिग बॉस के अब तक 18 सीज़न लाइव हो चुके हैं और हम सभी ने कुछ सबसे खतरनाक लड़ाईयां देखी हैं चाहे वो सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई से लड़ाई हो या अश्मित पटेल की डॉली बिंद्रा से लड़ाइयों के तो एक से बढ़कर एक किस्से हैं बिग बॉस के घर में लेकिन उन लड़ाई के किस्सों की लिस्ट हम आपको बताने नहीं आए हैं हम तो एक लेटेस्ट पंगे की बात आपको बताने आए हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल है
जी हां, आसिम रियाज़ को आप जानते ही होंगे बिग बॉस के तेरहवें सीज़न के Runner Up इस सीज़न में सबसे दबंग कंटेस्टेंट थे सिद्धार्थ शुक्ला, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.लेकिन इस पूरे सीज़न के दौरान आसिम रियाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला को खुद पर हावी नहीं होने दिया.वो सिद्धार्थ शुक्ला से अड़े रहे दोनों की दुश्मनी के किस्से आज भी याद किए जाते हैं आसिम रियाज़ की डेरिंग ही उनकी पहचान है
खैर, आप रजत दलाल को भी जानते होंगे.बिग बॉस सीजन के हालिया 18th सीज़न के टॉप 3 कंटेस्टेंट में से एक. इन फैक्ट, रजत दलाल को विनर के रूप में देखा जा रहा था विनर बनने की रेस में आखिर तक बने रहे रजत दलाल के साथ जो हुआ उसका फैंस सोशल मीडिया पर अफसोस मनाते हैं. फिनाले में टॉप 3 में पहुंचने के बाद रजत दलाल को जिस तरह गेम से बाहर होना पड़ा उसे लेकर उनके फैंस के बीच आज भी काफी ज़्यादा गुस्सा है... फैंस कहते हैं कि रजत दलाल का एविक्शन गलत था... आपको बता दें कि रजत टॉप 3 में पहुंच गए थे उनके साथ करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना भी ट्रॉफी की दौड़ में थे लेकिन एल्विश यादव के साथ भाईचारे के चलते रजत दलाल टॉप 3 से बाहर हुए. इसके बाद विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच मुकाबला हुआ और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने... ऐसा कहा जा रहा है कि जीतने की सभी संभावनाओं के बावजूद रजत दलाल एल्विश यादव के चलते हारे.
खैर, आप सोच रहे होंगे कि ये आसिम रियाज़ और रजत दलाल के बारे में आज हम क्यों बात कर रहे हैं. मैटर ही दोनों के बीच का है.वैसे तो आसिम और रजत बिग बॉस के अलग-अलग सीज़न में आए थे.लेकिन अब ये दोनों साथ में नज़र आए हैं, लेकिन इन दोनों ने मिलते ही एक दूसरे से तगड़ी लड़ाई कर ली है. इनके बीच में हाथापाई इतनी बढ़ गई कि इसे रोकने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को बीच में आना पड़ा वहीं दोनों की लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है
दरअसल, अमेजन एमएक्स प्लेयर का नया शो बैटलग्राउंड आ रहा है इस शो के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया था, जिसमें आसिम, रजत के साथ-साथ रुबीना दिलैक और शिखर धवन भी शामिल हुए थे... ऐसे में अचानक रजत और आसिम लड़ने लगते हैं.दोनों के बीच लड़ाई काफी बढ़ जाती है इस दौरान रुबीना भी सीट से उठकर अलग खड़ी हो जाती हैं वो दोनों की तरफ देखती हैं और बस सब कुछ सुनती रहती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप में देख सकते हैं कि दोनों की लड़ाई को देख शिखर धवन को बीच में आना पड़ता है वो वहां आकर दोनों को अलग करते हैं इसके बाद लास्ट में आसिम कुर्सी को धक्का देकर गिरा देते हैं और वहां से चले जाते हैं
बहरहाल, शो की अभी सिर्फ शुरुआत है और दोनों इस तरह से लड़ रहे हैं आगे चलकर दोनों एक दूसरे के साथ क्या करेंगे, ये कोई नहीं बता सकता हालांकि, सवाल ये है कि इतने बड़े प्लेटफार्म पर भला दोनों ऐसे कैसे एक दूसरे के साथ हाथापाई कर सकते हैं लिहाज़ा, ये झगड़ा स्क्रिप्ट भी हो सकता है, इस बात की भी बहुत सी पॉसिबिलिटीज़ हैं लेकिन एक तरफ बात ये भी है कि आसिम रियाज़ और रजत दलाल दोनों में ही अग्रेशन कूट-कूट कर भरा हुआ है... ऐसे में दोनों का पारा कब हाई हो जाए, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है