Baby John Teaser Review in Hindi : एक्शन अवतार में खाकी वर्दी पहन दिखे वरुण धवन
Baby John Movie Release Date
Baby John Movie Varun Dhawan
Baby John Movie Varun Dhawan : अभी कुछ दिनों पहले ही वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो एक्शन मूवी की बात करते दिख रहे थे. वरुण का कहना था की वो एक्शन मूवी में काम कर सकते हैं लेकिन अभी वो बड़े लेवल पर एक्शन मूवी के लिए खुद को तैयार नहीं समझते। लेकिन अब जब उनकी एक्शन मूवी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. तो उनके सभी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जिसमे उनका एक्शन अवतार काफी दमदार नजर आ रहा है. जी हाँ, अमेजन प्राइम सीरीज 'हनी बनी' के ट्रेलर के बाद, अब वरुण के अगले एक्शन प्रोजेक्ट की झलक सामने आ गई है जिसमें उनका भौकाल काफी दमदार लग रहा है.
बेबी जॉन के टीज़र में वरुण का फर्स्ट लुक
दरअसल, वरुण की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हो चुका है. और जबसे इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक सामने आया. तभी से इसे लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड है. और यकीन मानिये की ये टीजर देखने के बाद लोग वरुण के एक्शन अवतार के फैन हो जाएंगे. 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनी 'बेबी जॉन' एक तगड़ी मास एंटरटेनर नजर आ रही है.
डायरेक्टर नितीश तिवारी की ओटीटी फिल्म बवाल के बाद से ही फैंस वरुण धवन की अगली फिल्म बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और लंबे वक्त से इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की चर्चा जोर-शोर से चल रही है, क्योंकि इसके प्रोडूसर कोई और नहीं बल्कि शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर के डायरेक्टर एटली हैं। और इस बीच बेबी जॉन का धमाकेदार टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें वरुण का शानदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
कैसा है बेबी जॉन का टीज़र?
अगर मैं 'बेबी जॉन' के टीजर की बात करूँ। तो इसके शुरुआत में वरुण का फेस नहीं रिवील नहीं किया गया. उनके charactor की झलक केवल पीछे से देखने को मिलती है, उनके एक्शन का तगड़ा बिल्ड-अप दिया जाता है. टीजर में एक बच्ची की आवाज आती है, जो कह रही है- 'चींटी अकेली हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चींटियां मिल जाएं तो हाथी को भी हरा सकती हैं.' वहीं टीजर में वरुण के दो अलग-अलग लुक्स हैं. एक में वो छोटे बालों और क्लीन शेव की साथ एक पुलिस ऑफिसर बने हुए हैं. और वरुण का दूसरा अवतार लंबे बाल-दाढ़ी के साथ एक ज्यादा रफ अवतार में है. टीजर वीडियो में नजर आता है कि वरुण का किरदार दो अलग-अलग जिंदगियां जी रहा है. मगर उसके एक लाइफ से जुड़े नेगेटिव एलिमेंट, उसकी नई लाइफ में भी मुश्किलें खड़ी करने पहुंच जाते हैं.
विलेन अवतार में नज़र आये जैकी श्रॉफ
और इन नेगेटिव एलिमेंट्स के सरदार, यानी कहानी के मेन विलेन के रोल में जैकी श्रॉफ हैं. - जिनका लुक टीजर में काफी dangours है. वीडियो में मूवी की दोनों एक्ट्रेसेज कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की भी झलक नजर आती है. और टीजर का एंड आते-आते जब वरुण का किरदार गुंडों को 'उन्हीं की भाषा' में जवाब देता नजर आता है, तो उनका एक्शन और कैरेक्टर का रिप्रेजेंटेशन बहुत जोरदार है. ये
टीजर ही बता रहा है कि 'बेबी जॉन' में मास एंटरटेनमेंट डिलीवर करने का तगड़ा दम है.
बता दें की 4 नवंबर को मेकर्स की तरफ से जियो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बेबी जॉन का टीजर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 57 सेकेंड का फिल्म का ये टीजर मारधाड़ एक्शन और इमोशन से भरा हुआ नजर आ रहा है। टीजर से साफ हो रहा है कि मूवी में वरुण डबल रोल प्ले करते हुए दिखेंगे, जिसमें एक रोल पुलिस ऑफिसर का तो दूसरा अलग रोल है। कुल मिलाकर कहा जाए तो बेबी जॉन का ये टीजर फुल पैसा वसूल है और सिनेमाघरों में ये फिल्म बवाल मचाती हुई नजर आ सकती है।
तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है 'बेबी जॉन'
वैसे 'बेबी जॉन' का टीजर देखते हुए आपको लग सकता है कि ऐसी कहानी तो पहले किसी फिल्म में देखी हुई है. इसलिए हम पहले ही बता देते हैं कि एटली 'बेबी जॉन' में, खुद की डायरेक्ट की हुई तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक लेकर आ रहे हैं. ऑरिजिनल फिल्म में थलपति विजय, समांथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन ने काम किया था. और अगर वरुण की फिल्म बेबी जॉन की बात करें तो ये मूवी इस साल की सबसे आखिरी फिल्म के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानि 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर एक्टर की ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी। इससे पहले बेबी जॉन की कई रिलीज डेट बदली गई हैं।
इस मूवी को लेकर कुछ खास बाते ये हैं कि पहली बार वरुण धवन किसी मास-एक्शन मसाला थ्रिलर में नजर आएंगे। साथ ही स्क्रीन पर फर्स्ट टाइम वह खाकी वर्दी में दिखेंगे। तो जाहिर है की अब वरुण के फैंस के एंटरटेन का मज़ा दोगुना होने वाला है. जिसमे वरुण का डबल रोल और एक्शन अवतार एक साथ देखने को मिलेगा। वैसे आप इस मूवी को लेकर कितना excited हैं. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।