Powered by myUpchar

Bad News Movie Vicky Kaushal : विक्की कौशल की बैड न्यूज दे पाएगी गुड न्यूज

Bad News Movie 2024 Release Date
 
bad news movie vicky kaushal

Katrina Kaif Vicky Kaushal

Bad News Movie 2024 Cast

Katrina Kaif News Hindi

bollywood news : आज की हमारी खास पेशकश है विक्की कौशल की नई फिल्म 'बैड न्यूज' का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च और इसके साथ ही, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी खबर, जिसने सबको कर दिया हैरान!  

क्या मां बनने वाली हैं Katrina Kaif?

आपको बता दें की 28 जून को फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और इसे अभी बहुत ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.. ये फिल्म है रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर में, जिसमें विक्की कौशल अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. लेकिन ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही विक्की से एक ऐसा सवाल कर दिया गया, जिसने पूरे मीडिया को कर दिया चुप! 

vicky kaushal katrina kaif

अब आप सोच रहे होंगे की भला ऐसा कौन सा सवाल पूछ दिया गया, तो आपको बता दूँ की इस समय विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहों तेज हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक पैपराज़ी ने विक्की से पूछ ही लिया, 'रियल वाली गुड न्यूज कब आ रही है?' और विक्की ने ऐसा जवाब दिया, जिससे सबकी बोलती बंद हो गई... मुस्कुराते हुए विक्की ने कहा, 'जब आएगी तो सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूंगा, अभी के लिए आप बैड न्यूज एन्जॉय कर लो जो हम ला रहे हैं, लेकिन जब उसका टाइम आएगा तो जरूर सबको बताऊंगा...

Bad News Movie कब रिलीज़ होगी ?

वैसे आपकी आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की विक्की और कैटरीना की शादी के लगभग तीन साल  हो चुके हैं..  और इनकी प्रेग्नेंसी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन विक्की ने अपने इस मजेदार जवाब से सभी को हैरान कर दिया और साथ ही साफ कर दिया है कि अभी कोई गुड न्यूज नहीं है, लेकिन जब होगी, तो सबसे पहले वो खुद बताएंगे. 

bad news movie vicky kaushal

अब बात करते हैं फिल्म 'बैड न्यूज' की, जिसको डायरेक्ट कर रहे हैं आनंद तिवारी. और इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आएंगे। फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके ट्रेलर ने आते ही काफी सुर्खियां बटोरी हैं. तो फ्रेंड्स , तैयार हो जाइए 19 जुलाई को 'बैड न्यूज' का मजा लेने के लिए.. और हमसे जुड़े रहिए बॉलीवुड की हर लेटेस्ट खबर के लिए. 

Tags