Badshah Controversy With A R Rahman Song : जब ए. आर. रहमान ने हम्मा हम्मा के लिए बादशाह को किया था ट्रोल
A R Rahman News in Hindi
Badshah News in Hindi
Badshah Controversy With A R Rahman Song : बादशाह, ये जनाब अक्सर ही अपने गानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कभी उन्हें गाने के लिए फैंस से बहुत ज्यादा प्यार मिल जाता है, तो कभी रैपर को जमकर ट्रोल भी किया जाता हैं. वहीँ कभी कभी ये अपने अजीबोगरीब स्टेटमेंट की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं. और अभी हाल ही में बादशाह ने बताया है कि एआर रहमान ने उन्हें फोन करके माफी मांगी थी. अब एआर रहमान तो पहले से ही अपने तलाक को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं. और बादशाह के इस बयान के बाद तो उनकी चर्चा और भी तेज हो गई. तो चलिए अब हम भी जानते हैं की आखिर ऐसी क्या वजह थी, जब एआर रहमान को बादशाह से माफ़ी मांगनी पड़ी.
बादशाह ने ‘मोरनी’ गाने को किया रीक्रिएट
तो हाल ही में Badshah का नया गाना Morni रिलीज़ हुआ है. जहाँ उन्होंने यश चोपड़ा की मूवी ‘लम्हे’ के गाने ‘मोरनी’ को रीक्रिएट किया है. वैसे गाने को एवरेज रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. यानि कुछ लोग लिख रहे हैं कि पुराने गाने को नहीं छेड़ना चाहिए था. तो वहीं कुछ का मानना है कि बादशाह वाले वर्ज़न में वाइब तो है. खैर अब ‘मोरनी’ के बाद बादशाह लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. और एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने A R Rahman से जुड़ा किस्सा सुनाया, जब बादशाह ने उनके गाने को रीक्रिएट किया और रहमान नाराज़ हो गए थे. बता दें की बादशाह ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में गानों को रीक्रिएट करने पर बात की. जिसे बादशाह ने बताया की,
ओके जानू के लिए हम्मा हम्मा का किया था रीमिक्स
उन्होंने 2017 में फिल्म ओके जानू के लिए एआर रहमान के सांग हम्मा हम्मा का रीमिक्स किया था, जिसे शुरुआत में रहमान ने नापसंद किया । लेकिन बाद में उन्होंने अपनी आलोचना के लिए बादशाह से ये स्वीकार करते हुए माफी मांगी कि उन्हें ये गाना बहुत अच्छा लगा था। अब भाई बादशाह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने रैपर हैं। और अब तक उन्होंने कई फिल्मों में अपने गानों का जादू दिखाया है। साल 2017 में आई फिल्म 'ओके जानू' के लिए उन्होंने 'हम्मा हम्मा' का रीमिक्स तैयार किया था। लेकिन शुरुआत में रहमान ने इस रीमिक्स पर अपनी नाखुशी जताई थी, लेकिन हाल ही में बादशाह ने ये शेयर किया कि रहमान ने अपने पहले रिएक्शन के लिए उनसे माफी मांगी थी।
दरअसल, रेडियो नशा से एक बातचीत के दौरान बादशाह ने हम्मा हम्मा के नए version को बनाने की अपनी creative journey के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ही इस गाने को लेकर ये कन्फर्म था. कि वो इस गाने को कैसे बदलना चाहते थे। बादशाह के अकॉर्डिंग, उन्होंने original song की Soul को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की। हालांकि, इसके बाद भी रीमिक्स को रिलीज के बाद भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। बादशाह ने ये भी याद किया कि रहमान शुरुआत में इस रीमिक्स से खासा नाराज थे।
जब बादशाह को किया गया criticize
बादशाह ने बताया की जब मैंने हम्मा हम्मा किया तो मुझे बहुत Criticism का सामना करना पड़ा। रहमान सर भी बहुत नाराज़ थे, लेकिन फिर एक इवेंट में उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि मुझे खेद है। मुझे यह समझने में समय लगा कि ये अच्छा गाना है। मैं सिर्फ कुछ बातों से नाराज था और शायद वही मेरी नाखुशी की वजह थी। और ये मेरे लिए सबसे बड़ी प्रशंसा थी, जो मैंने कभी नहीं मांगी थी, लेकिन मुझे मिली।"
‘बॉम्बे’ फिल्म के लिए ‘हम्मा हम्मा’ को किया था कम्पोज़
वैसे अगर हम्मा हम्मा’ के original song की बात करें, तो आपको बता दें की रहमान ने मणि रत्नम की फिल्म ‘बॉम्बे’ के लिए ‘हम्मा हम्मा’ गाना कम्पोज़ किया था. ये बहुत ही पॉपुलर सांग है. बहुत सारी foreign मूवीज में भी इसकी tune यूज़ की गई. जिसके बाद बादशाह ने साल 2017 में आई ‘ओके जानू’ के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया था. उसका टाइटल ‘द हम्मा सॉन्ग’ था. आपको बता दें की रैपर बादशाह ने बॉलीवुड के गई सारे गानों को रीमिक्स किया है, जहां उनके कुछ गाने जैसे काला चश्मा को पसंद किया गया है. वहीं, गोरे गोरे मुखड़े जैसे दूसरे गाने को critisize भी किया गया है.
इंडियन आइडल में नज़र आ रहे बादशाह
अगर बादशाह के वर्कफ्रट की बात करें तो वो इन दिनों टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के नए सीजन में नजर आ रहे हैं। शो में वो बतौर जज श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी के साथ दिखते हैं। और इस शो को उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। अब आप मुझे कमेंट करके बताइये की आप as a ऑडियंस बादशाह के गानों को कितना पसंद करते हैं. और आपको हम्मा हम्मा सांग के दोनों वर्सन में किस सिंगर का सांग ज्यादा पसंद है.