Badshah Marital status : Rapper Badshah ने अपने तलाक की बताई वजह
Badshah Marital status : पंजाब के famous रैपर और बॉलीवुड सिंगर बादशाह के गानों पर आप ने Dance तो ज़रूर किया होगा , उनके गाने डीजे वाले बाबू से लेकर गेंदा फूल, जुगनू और ‘मर्सी’ जैसे कई सुपरहिट गानों से उन्होंने खूब प्यार कमाया है . फैंस उनकी पर्सनल लाइफ और शादीशुदा जिंदगी के बारे में तो शायद ही जानते हो, आप को बता दे की बादशाह ही ऐसे पंजबी सिंगर नहीं है जो personal life को छुपाते है , दिलजीत दोसांझ से लेकर और भी कई सारे स्टार हैं ,जो अपने personal life पर खुलकर बात नहीं करते हैं.
पर्सनल लाइफ पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी
बादशाह आज कल अपनी शादी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बने हुए है ,अभी तक तो ये चल रह था की बादशा और hania amir का रिश्ता गेरा होता जा रहा है, लेकिन अब बादशाह ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है, क्या आप जानते है, की बादशाह का divorce हो गया था, और उनकी एक लड़की भी है ,अब बादशाह ने Divorce को लेकर बात की है ,अय्यिये जानते है क्या कहा है उन्होंने बादशाह ने कहा की शादी कभी भी जल्दबाज़ी में नहीं करनी चाहिए ,ये एक ऐसा फैसला होता है जो पूरी तरह से mind mature होने के बाद ही लेना चाहिए , उन्होंने कहा की ये सब मै अपने experience से बोल रहा हूँ.
बादशाह ने अपने Divorce पर की बात
बादशाह अपनी wife जैस्मीन मसीह से अब अलग हो चुके है ,उनक Divorce हो चूका है, लेकिन आप को बता दे की उनकी एक छोटी बच्छी भी है, बादशाह ने ये भी बताया की उनके parents कह रहे थे उनकी ये शादी चल नहीं पायेगी ,उन्होंने अपने एक Interview में इसकी वजह बताई उन्होंने बताया है की उनका Divorce क्यों हुआ, उनसे शादी और बेटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्यार पूरी तरह कमिटमेंट वाला होना चाहिए। बादशाह बोले, 'दो-तीन चीजें टूट के करनी चाहिए।' जब पूछा गया कि क्या उन्होंने जैस्मिन के साथ ऐसा ही प्यार किया था? बोले हां, 'लेकिन टूट गया।'
अपनी वाइफ से कैसे मिले थे बादशाह?
बादशाह ने बताया, 'हम ऑनलाइन फेसबुक पर मिले थे। फिर कॉमन फ्रेंड के जरिये कनेक्ट हुए थे। हमने एक साल तक डेट किया फिर शादी कर ली।' जब पूछा गया कि मां-बाप राजी हो गए थे? इस पर बादशाह बोले, 'घरवाले मान गए थे ।ये पता कर लेना जरूरी है कि इंसान साथ में कैसे रह सकता है। मां-बाप ज्यादातर सही होते हैं। उन्होंने पूछा था कि क्या में sure हूं।' बादशाह ने बताया कि उनकी और जैस्मिन की शादी में जो cultural differences थे ,वो सबसे बड़ी रुकावट थी। बोले की उनका birth London में हुआ था ,वहीं बड़ी हुई है । मेरे मां-बाप ने कहा था कि दिक्कतें होंगी और वैसा ही हुआ। वो यहां पर adjust ही नहीं हो पाई और सब बहुत गड़बड़ हो गया। हम दोनों ने बहुत कोशिश की कि शादी न टूटे।
बेटी के प्यार पर क्या बोले बादशाह?
बेटी के बारे में बादशाह ने बताया कि उसका नाम जैसमी है। ये जैस्मिन का ही हिब्रू शब्द है। वो क्रिस्चन है। बादशाह ने बताया की वो अपनी बेटी के टच में हैं। बादशाह ने ये भी कहा कि शादी बहुत सोच- समझकर करनी चाहिए।बादशाह की शादी 2012 में हुई थी, लेकिन 2020 में ये relation खत्म हो गया.लेकिन अब 4 साल के बाद बादशाह ने अपने Divorce पर पहली बार खुलकर बात की है और उन्होंने बताया कि क्यों वो अलग हो गए, साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के संग अपने रिश्ते पर भी अपनी बातें रखी है
बादशाह ने Love और relation की अपनी Definition के बारे में भी बात करते हुए कहा कि ‘प्यार एक खूबसूरत फीलिंग होती है मेरे लिए प्यार का मतलब होता है कि आप किसी की देखभाल कर रहे हैं और वो भी बिना किसी जजमेंट के लेकिन रिलेशनशिप बहुत ही अलग चीज होती है ये एक तरह की duty है फुल टाइम जॉब और ये कभी कभी बोहोत ही complicated हो जाता है’. इसके साथ ही बादशाह ने अपने Divorce पर बात करते हुए कहा की पत्नी से अलग होने का पछतावा नहीं है और ना ही अफसोस क्योंकि मुझे पता है कि हम दोनों में हर possible कोशिश की अपने relation को बचाने की.
क्या पसंद है उनकी बेटी को?
उसके साथ ही रैपर ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘उससे मिलना बोहोत कम हो पता है क्योंकि वो लंदन में रहती है लेकिन हमारा relation बोहोत friendly है. वो कहती है कि डैडी अच्छे हैं, लेकिन मैं उनकी फैन नहीं हूं. सिंगर ने बताया कि वो ब्लैक पिंक को सुनती है जो एक कोरियन म्यूजिशियन है. सिंगर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि म्यूजिशियन के लिएअपने बच्चों के लिए किसी दूसरे म्यूजिशियन का सामान खरीदना थोड़ा painful होता है’.