bollybood latest news in hindi : बादशाह या रफ्तार किसे मिला YO YO का साथ 

bollybood latest news in hindi : Badshah or raftaar who got the support of YO YO
bollybood latest news in hindi : Badshah or raftaar who got the support of YO YO
bollybood latest news in hindi  सवाल अगर पूछा जाए कि इंडिया में रैप सॉन्ग कल्चर की शुरुआत किसने की थी तो हम नाम लेंगे बाबा सहगल का, उन्हें इंडिया का पहला रैपर कहा जा सकता है.90's में उन्होंने अपना पहला रैप एल्बम जारी किया था, जिसे MTV इंडिया पर अच्छी खासी जगह मिली थी. उनका गाना 'ठंडा-ठंडा पानी' काफी ज़्यादा मशहूर हुआ था

बादशाह और रफ्तार दोनों, हनी सिंह का ही सहारा लेकर ऊपर चढ़े

भारत में रैप का रास्ता खोलने वाले वही हैं... लेकिन सवाल अगर ये पूछा जाए की इंडिया में रैप सॉन्ग कल्चर को आसमान की बुलंदियों तक किसने पहुंचाया तो भैया मैं तो सिर्फ एक ही का नाम लूंगी. और वो हैं तो यो हनी सिंह... हनी सिंह के 'ब्लू आइज', 'गबरू', 'अंग्रेजी बीट', 'लक 28 कुड़ी दा' जैसे गाने बहुत पॉप्युलर हुए... हनी सिंह के गाने बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल होने लगे, जिसके बाद भारत में बच्चा-बच्चा रैप का फैन हो गया..

उसके बाद बादशाह और रफ्तार जैसे रैपर्स ने भी खूब कमाल दिखाया..दरअसल,नी सिंह, रफ्तार, बादशाह, इक्का, जे स्टार, अल्फाज़, मनी अलूजा और निंजा ने मिलकर माफिया मुंडीर नाम का एक हिप-हॉप ग्रुप बनाया था..माफिया मुंडीर ने कई हिट गाने बनाए, लेकिन फिर ये ग्रुप टूट गया.बादशाह और रफ्तार दोनों, हनी सिंह का ही सहारा लेकर ऊपर चढ़े और जब फेमस हो गए तो हनी सिंह को ही भूल गए. फिर तीनों की दोस्ती दुश्मनी में ऐसी बदली कि वो अब जग ज़ाहिर है.

इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार संग अपने रिश्ते को लेकर बात की

 लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है... तो चलिए जानते हैं कि आज के दौर में हनी सिंह के बादशाह और रफ्तार के साथ कैसे रिश्ते हैं.एक ओर बादशाह और हनी सिंह की जोड़ी टूटी, दूसरी ओर इनके फैन्स के बीच War of Words छिड़ गई... कुछ समय पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह को फैन्स ने हनी सिंह के नाम से टीज किया..जवाब में बादशाह ने हनी सिंह के कमबैक को लेकर कमेंट किया... पर बाद में उन्होंने इसे लेकर अफसोस भी जताया.

पूरे मामले पर बात करते हुए हनी सिंह ने कहा है कि बादशाह एक बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं. उनके पिताजी ने मुझे पैसे दिए थे कि मैं बादशाह के इंग्लिश एल्बम के लिए म्यूजिक बनाऊं... वो ऐसा टैलेंट नहीं जिन्हें सड़क से उठाया गया हो... आगे उन्होंने कहा कि बादशाह मुझसे दो-तीन बार मिला... उनका परिवार यहीं रहता था... उसने इंटरव्यू में कहा भी था कि हनी सिंह मेरे पापा से मिले... जो पहले से अमीर हो, उसे माफिया मुंडीर जैसे छोटे प्लेटफॉर्म की ज़रूरत क्या है...हनी सिंह से ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें बादशाह से कोई गिला-शिकवा है, तो उन्होंने कहा कि नाराज़गी अपनों से होती है..परायों से नहीं. क्लाइंट से थोड़ी ना होती है. वो मेरे लिए बस एक क्लाइंट थे... हनी सिंह ने बताया वो बादशाह से आखिरी बार एक दोस्त की बर्थडे पार्टी पर मिले थे... दोनों ने साथ में बियर पी और भांगड़ा किया..

हनी सिंह ने बादशाह और रफ़्तार को माफ तो कर दिया

वहीं, रफ्तार के बारे में पूछे जाने पर हनी सिंह ने कहा कि बादशाह माफिया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे... बादशाह से ज्यादा रफ्तार ने मेरे खिलाफ ट्रैक निकाले हैं. पर मैं रफ्तार की इज़्ज़त करता हूं... वो सड़क से उठा टैलेंट है और उसे उठाने वाला ऊपरवाला है... मैंने सिर्फ उसे चुना, क्योंकि वो उसमें अच्छा टैलेंट है... हनी सिंह ने ये भी कहा कि वो बात अलग है कि किसी कहने पर वो मेरे खिलाफ बोलने लगा... पर मैंने कुछ नहीं किया... वो कहता है कि उसने मेरे गाने लिखे, उसने मेरा गाना 'ब्राउन रंग' लिखा, तो मेरे पास तो सिर्फ करियर के दो साल थे, उसके पास तो सात-आठ साल थे, वो अपने लिए कोई 'ब्राउन रंग' क्यों नहीं लिख पाया.हनी सिंह की बातों से ऐसा लगता है कि उन्होंने बादशाह और रफ़्तार को माफ तो कर दिया है, लेकिन अपने साथ हुए बर्ताव को वो भूल नहीं पाए हैं... ज़ाहिर है भूलना भी नहीं चाहिए

Share this story