Bollywood Iconic Couples : बॉलीवुड के ऑनस्क्रीन स्टार कपल हमेशा से हैं सबके Favourite

Best Bollywood Couples in Movies
best bollywood couples in movies

Alia and Varun Dhawan Movies

Deepika and Ranbir Kapoor Movies

govinda and karishma kapoor movies

Bollywood Iconic Couples : अगर हम आज की डेट में बॉलीवुड के सबसे engaging टॉपिक की बात करें । तो undoubtedly आप बोलेंगे सेलेब्स का romance. और ये एक ऐसी चीज़ है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं हुआ है, लाखों फिल्म देखने के बाद भी लोग ऐसी ही फ़िल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में आते हैं जिसमे उनके favourite couple स्टार रोमांस का लड़का लगाते नज़र आ रहे हों. और यही वजह है सालों से, कुछ ऑनस्क्रीन जोड़ियों को उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के लिए पूरे देश और यहाँ तक कि दुनिया भर में जाना जाता है। उनका जादू ऐसा है कि फैंस फिल्म मेकर्स को उन स्टार्स की जोड़ियों को फिल्मों में दोहराने के लिए मजबूर कर देते हैं। और बॉलीवुड में तो कुछ जोड़ियां शुरुआत से ही अपना जलवा बिखेरते हुए आई हैं, इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही गदर मचा देती हैं। तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही जोड़ियों से रूबरू कराएंगे।

ये हैं bollywood के favourite couple 

1. रेखा-अमिताभ

बॉलीवुड के ऑन स्क्रीन रोमांस को अगर देखा जाए तो यकीनन ऐसे कई कपल्स रहे हैं जिन्हें ऑनस्क्रीन लेजेंड्स कहा जा सकता है. अब बॉलीवुड के Iconic Couples की बात हो रही है, और रेखा-अमिताभ का नाम न आये, ये तो imposiible है. क्यूंकि ये 90 s के वो फेस हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही भूचाल आ जाता था. और उस दौर में इस जोड़ी के चर्चे सबसे ज्यादा बॉलीवुड में होते थे और हो भी क्यों ना. इनकी कई सारी फिल्में काफी यादगार जो रहीं। और आज भी इन फिल्मों को देखना लोग बेहद पसंद करते हैं। जिसमें मुकद्दर का सिकंदर,, सुहाग, नमक हराम जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें इस कपल ने करीब 12 फिल्मों में एक साथ काम किया है।

alia and varun dhawan movies

2.  शाहरुख खान और काजोल

वहीँ बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल्स के नाम से मशहूर शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे यादगार जोड़ियों में से एक रही है। शाहरुख खान और काजोल सिल्वर स्क्रीन पर एक से एक रोमांटिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं। और इनकी मूवीज में फैंस इनकी लव केमिस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं.  बता दें की शाहरुख और काजोल ने करीब 6-7 फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने का फैंस बेसब्री से इन्तजार करते हैं. 

alia and varun dhawan movies

3.  आलिया भट्ट और वरुण धवन

इसके बाद Iconic Bollywood Couples में नाम आता है आलिया भट्ट और वरुण धवन का. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट अपने इमोशनल लव से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। और बॉलीवुड के इन कपल को ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्मों में वीवर्स का बहुत प्यार मिला। 

alia and varun dhawan movies

4. गोविदा और करिश्मा कपूर

वहीँ 90 के टाइम में गोविदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी कॉमेडी फिल्मों में बेहद पसंद की जाती रही हैं। आपको बता दें ये कपल कई  मूवीज में एक साथ नजर आ चुके है और हर बार इन्हे वीवर्स का बहुत प्यार मिलता रहा है. आपको बता दें की  इन्होने 11 फिल्मों में एकसाथ काम किया है. और इन कपल की सुपरहिट मूवीज हैं कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1 और सजना चले ससुराल।

govinda and karishma kapoor movies

5. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

अब इस लिस्ट में लास्ट नंबर है दीपिका और रणबीर का. क्यूंकि आज के दौर की हिट और पसंदीदा ऑन स्क्रीन जोड़ी में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का नाम सबसे आगे आता है और वाकई में ये जोड़ी बेहद कमाल की है और दोनों की लव लाइफ भी एक दौर में बेहद चर्चा का विषय बनी हुई थी. साल 2008 में आई फिल्म बचना ए हसीनो में पहली बार दीपिका-रणबीर एक साथ नजर आए थे, इसके बाद वो ये जवानी है दिवानी में भी नजर आए थे और फैंस को इनकी जोड़ी खासा पसंद है. और वहीँ से फैंस इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते आ रहे हैं.

govinda and karishma kapoor movies

तो ये कुछ बॉलीवुड के वो स्टार हैं जिन्हे ऑनस्क्रीन as a couple लोगों का बहुत प्यार मिला है. लेकिन ये लिस्ट इतनी छोटी नहीं है, Iconic Bollywood Couples की लिस्ट में 90s स्टार राज कपूर और नरगिस, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित, सलमान खान और माधुरी दीक्षित, आमिर खान और जूही चावला जैसे सुपरस्टार की जोड़ी भी हमेशा से लोगों की favourite रही है. जिन्हे आज भी लोग ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेताब रहते हैं. वैसे आप भी मुझे कमेंट करके बता सकते हैं, की आपका onscreen favourite couple कौन है.

Share this story