Bharat Ke Sabse Amir Actor Kaun Hai : बॉलीवुड और टॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है?
बॉलीवुड में नंबर 1 सबसे अमीर अभिनेता कौन है?
बॉलीवुड और टॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है?
कौन है हिंदुस्तान का सबसे महंगा एक्टर?
हमारे देश में लोगों को एंटरटेन करते हुए मोटी कमाई करने के मामले में फिल्म इंडस्ट्री सबसे टॉप पर है फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड. एक बड़ी हिट और एक्टर या एक्ट्रेस की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला शुरू.फिर वो ऐशो-आराम की ज़िंदगी जीते हैं. क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अमीर अभिनेता कौन है? अगर नहीं तो हम आपको बताने जा रहे हैं दस सबसे कमाऊ एक्टर्स के बारे में.
सुपरस्टार शाहरुख खान

हमें पूरा यकीन है कि ये आपको भी मालूम होगा कि भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान है. कमाई के मामले में भी और पापुलैरिटी के मामले में भी... यही वजह है कि सबसे ज्यादा फीस लेने के मामले में भी वो टॉप पर हैं... शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 से 200 करोड रुपए लेते हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो वो 6300 करोड़ से भी ज़्यादा है... ऐसे ही थोड़े ना शाहरुख बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं.
दबंग सलमान खान

इंडिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर में नाम आता है दबंग खान यानी सलमान खान का. शाहरुख खान भले ही दुनियाभर में पॉपुलर हों, लेकिन अगर अपने भारत देश की बात करें तो शायद सलमान खान की पापुलैरिटी शाहरुख खान से भी ज्यादा है... सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड रुपए बतौर फीस लेते हैं... और उनकी टोटल नेट वर्थ करीब 2,900 करोड़ रुपए है.
अक्षय कुमार

सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का... बॉलीवुड में अगर सबसे दमदार एक्शन हीरो किसी को समझा जाता है, तो उनका नाम है अक्षय कुमार... अक्षय कुमार साल भर में अपनी कई फिल्में रिलीज करते हैं, इसीलिए वो 60 से 150 करोड रुपए पर फिल्म के लिए चार्ज करते हैं.अक्षय की नेटवर्थ करीब 2500 करोड रुपए है.
आमिर खान

चौथे नंबर पर हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान. उन्होंने अपने करियर में कई हिट्स दी हैं.आमिर खान एक फिल्म के लिए 100 से 175 करोड रुपए फीस लेते हैं... उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ की है...
अमिताभ बच्चन

बात चल रही हो बॉलीवुड के सबसे अमीर-तरीन एक्टर्स की और उसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम ना आए ऐसा तो नामुमकिन है. अमिताभ बच्चन फिल्म इंड्स्ट्री के पारस पत्थर बन चुके हैं, वो जिस फिल्म पर हाथ रखते हैं उसका हिट होना तय हो जाता है. इस चमत्कारी टच का असर न सिर्फ फिल्म पर बल्कि advertisements पर भी होता है, जिसके चलते अमिताभ बच्चन आज भी कई ब्रांड्स का पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म में ₹5000 फीस ली थी, और आज 80 साल की उम्र में भी वो 10 करोड रुपए पर फिल्म चार्ज करते हैं. अमिताभ बच्चन की टोटल नेट वर्थ 1578 करोड़ रुपए है.
थालापट्टी विजय

हमारे देश के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में 6th नंबर पर नाम आता है जोसेफ विजय उर्फ थालापट्टी विजय का... साउथ मूवी इंडस्ट्री में थालापट्टी विजय के नाम का सिक्का चलता है.एक्टर विजय 474 करोड रुपए की नेटवर्थ ओन करते हैं जो साउथ मूवी इंडस्ट्री के किसी भी एक्टर के मुकाबले में सबसे ज्यादा है.
रजनीकांत

रजनीकांत.रजनीकांत सर यानी स्टाईल, स्वैग और एक्शन का ओवरडोज. जितनी पापुलैरिटी रजनीकांत की पहले थी, उतनी आज भी बरकरार है... रजनीकांत आज भी एक फिल्म में काम करने के लिए डेढ़ सौ से 200 करोड रुपए बतौर फीस लेते हैं... इंडिया के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में रजनीकांत सेवंथ नंबर पर हैं.
अजय देवगन

अजय देवगन, विमल विमल करके आप उनको कॉल करते रहिए, लेकिन असल में अजय देवगन विमल से कहीं ज़्यादा हैं.इंटेंस एक्टिंग में तो उनका कोई जवाब नहीं.अजय देवगन की पर मूवी फीस 30 से 40 करोड रुपए है, और उनकी नेटवर्क 427 करोड रुपए है. अजय देवगन सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं.
अल्लू अर्जुन

तेरी झलक अशर्फी से पूरी दुनिया को थिरकाने वाले साउथ मूवी इंडस्ट्री के stylish star Allu Arjun आज की तारीख में सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं... सबसे बड़ी बात ये कि उन्होंने बॉलीवुड में अभी तक एक भी फिल्म नहीं की है बावजूद इसके भारत क्या दुनिया के कई देशों में अल्लू अर्जुन को लोग बेहद पसंद करते हैं... अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 100 से 125 करोड रुपए चार्ज करते हैं... इसके अलावा उनकी नेटवर्थ करीब 350 करोड रुपए है.
प्रभास

अभी तक हमने बात की 9 सबसे महंगे इंडियन एक्टर्स की.10th most richest actor का नाम भी चलिए आपको बता ही देते हैं. प्रभास.बिल्कुल ठीक नाम सुना आपने. बाहुबली ने प्रभास को वो शोहरत दी है जिसकी उन्हें हमेशा से तलाश थी. बाहुबली फिल्म ने प्रभास को दुनिया भर में मशहूर कर दिया है.यही वजह है कि प्रभास की पर मूवी फीस 100 से 200 करोड रुपए है.और प्रभास इतनी फीस डिजर्व करते हैं
