Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser : भूल भलैया का टीज़र देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर
Bhool Bhulaiyaa 3 Story in Hindi
Bhool Bhulaiyaa 3 star cast
Bhool Bhulaiyaa 3 teaser
Bhool Bhulaiyaa 3 release date
Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser : इस समय बॉलीवुड में हॉरर प्लस कॉमेडी मूवीज के लोग दीवाने हो गए हैं, शायद इसीलिए मेकर्स भी इस तरह की फिल्मे लेकर आ रहे हैं. जैसे की कुछ दिन पहले हॉरर कॉमेडी मूवी मुँज्या बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी. उसके आई स्त्री 2. और स्त्री 2 को फैंस ने कितना प्यार दिया तो बताने की भी जरुरत नहीं है. वहीँ हॉरर कॉमेडी मूवी की लिस्ट में अब और मूवी आने वाली है. और वो है भूल भुलैया 3’, जिसका फैंस इतने लम्बे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और लोग ऐसे कयास भी लगा रहे हैं की ये भी बाकि हॉरर कॉमेडी मूवी की तरह ये भी कुछ बड़ा कमाल करने वाली है, जिसकी वजह है इसका धमाकेदार टीज़र.
आखिर क्यों खास है ये टीज़र
हॉरर कॉमेडी के मौजूदा क्रेज के बीच, ‘भूल भुलैया 3’ भी आने के लिए तैयार है. वहीँ मूवीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीँ इन सबके बीच मेकर्स ने आज ‘भूल भुलैया 3’ का टीज़र जारी कर दिया है. टीजर देखने के फैंस का excitment अलग level पर पहुँच गया है. वहीँ मूवी के लिए फैंस का क्रेज और ज्यादा बढ़ता जा रहा है.
अब भूल भुलैया 3 के टीजर ने वीवर को एक्साइटेड करने और फिल्म की रिलीज के लिए उनके इंतजार को मुश्किल बनाने के लिए काफी कुछ कर दिया। जिसमे विद्या का एक्टिंग, उनकी ठहाकेदार हंसी और झकझोर देने वाले डायलॉग फैंस के रोंगटे खड़े कर दे रहा है। वहीँ टीजर की शुरुआत 'अमी जे तोमर' के ऑडियो से होती है जिससे विद्या की शानदार वापसी का पता चलता है। जिसके बाद पहली फिल्म के डरावने सीन की याद आती है, जहां उन्होंने अपने हाथों से बिस्तर उठाया था। लेकिन इस बार, वह एक भारी कुर्सी उठाती है और जोर से चिल्लाती है। वहीँ कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रूप में वापस आ गए हैं, जो एक तरह का भूत शिकारी है, जिसे मंजुलिका के भूत को पकड़ने का काम दिया गया है। इसके अलावा तृप्ति डिमरी फिल्म में कार्तिक की प्रेमिका का रोल प्ले कर रही हैं.
मूवी के स्टार कास्ट
अगर मूवी के स्टार कास्ट की बात करें तो 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा और संजय मिश्रा जैसे कई बेहतरीन स्टार्स हैं। वहीँ अनीस बज़्मी ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी इसके प्रोडूसर हैं. इसके अलावा मूवी की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग आकाश कौशिक ने लिखे हैं. लेकिन आपको बता दें की भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित भी एक अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. लेकिन टीजर में माधुरी का किरदार अभी फैंस को नहीं दिखा है. इस बात से ये तो पता चलता है कि मेकर्स दर्शकों के लिए माधुरी को लेकर कुछ स्पेशल लेकर आने वाले हैं. अब वह स्पेशल है क्या, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. व
भूल भुलैया के दोनों पार्ट्स का कलेक्शन
अगर हम भूल भुलैया के बाकि पार्ट्स के टोटल कलेक्शन की बात करें तो, अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' ने बॉक्स ऑफिस पर 49 करोड़ का नेट ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने लगभग 200 करोड़ का नेट ग्रॉस कलेक्शन किया था। जिसके बाद ऐसा लग रहा की भूल भुलैया 3 का कलैक्शन बहुत ही तगड़ा होने वाला है.
'भूल भुलैया 3' का 'सिंघम अगेन' से क्लैश
लेकिन इसके एक प्रॉब्लम आ रही है, दरअसल 'भूल भुलैया 3' का रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से क्लैश होने वाला है। क्यूंकि दोनों ही दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थिएटर में दस्तक दे रही हैं। हालांकि बीच में खबर थी कि दोनों में से कोई एक अपनी रिलीज डेट आगे-पीछे कर रहा है। लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। दोनों बड़ी फिल्म हैं और दोनों की ही एक अलग फैन बेस है।
कार्तिक की मूवी एक हॉरर-कॉमेडी है तो अजय देवगन की फिल्म एक्शन-ड्रामा से भरपूर है। अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा की किसकी मूवी को कितना प्यार मिलता है. फ़िलहाल अभी मुझे दीजिये इजाजत और आप दखते रहिये