Big Boss Fame Shivani Kumari Success Story : शिवानी से सबसे बड़ा सवाल- कउन जात हो?

Big Boss Fame Shivani Kumari Success Story: The biggest question from Shivani- Who is the biggest question?
Shivani Kumari
Big Boss Fame Shivani Kumari Success Story : आज का ज़माना ऐसा है कि आप क्या बोल रहे हैं, ये कोई मायने नहीं रखता.मायने तो ये रखता है कि आप बोल कैसे रहे हैं, किस लहजे में, आपका Accent कैसा है..Accent जितना विचित्र, जितना अलग और सुनने में जितना अजीब लगेगा, उतना ही लोग उसे पसंद करेंगे.

Big Boss Fame Shivani Kumari Success Story : Life Struggle of Shivani Kumari
 

लोगों के इसी टैलेंट ने उन्हें स्टार बना दिया है.आप सोशल मीडिया पर देखें तो, एक से एक ऐसे Influencers आपको देखने को मिल जाएंगे जो करते तो कुछ खास नहीं हैं, लेकिन उनका Accent इतना Popular हो चुका है कि उनकी तगड़ी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग है, इसके साथ ही वो मोटी कमाई भी कर रहे हैं.

एक ऐसी ही स्टार इन दिनों बिग बॉस के घर में भी हैं.बिग बॉस के घर में उन्होंने धूम मचा कर रखी हुई है. जो लोग अभी तक उन्हें नहीं जानते थे, वो भी उनके बोलने के अंदाज के कायल हो चुके हैं. नाम है शिवानी कुमारी, ताल्लुक है उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एक छोटे से गांव से... उनके सोशल मीडिया स्टार बनने की कहानी बड़ी ही जबरदस्त है. हुआ ये कि एक दिन शिवानी, बाज़ार से अपने सारे घर वालों के लिए चप्पल खरीद कर वापस अपने घर लौट रहीं थीं... तो लौटते वक्त उनके दिमाग में न जाने क्या आया और उन्होंने मोबाइल निकाला और एक ऐसे ही नॉर्मल वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर दिया..शायद उन्हें ये नहीं मालूम था कि यही वीडियो उनकी पूरी जिंदगी बदलने वाला है. चलिए वो वीडियो देख लीजिए...

चप्पल खरीदने वाला वीडियो लगाएं

ये वीडियो टिक टॉक पर इतना ज़्यादा वायरल हुआ कि लोग शिवानी के और वीडियोज़ को सर्च करने लगे... इस वीडियो की शुरुआत में शिवानी ने जिस ठेठ देहाती अंदाज़ से Hello Frendaaa बोला न, वो पब्लिक को खूब पसंद आया... ये वीडियो शिवानी कुमारी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ.

शिवानी के पहले Vlog की Viewership बहुत जल्दी मिलियन में पहुंच गई

इसके बाद शिवानी ने टिक टॉक पर खूब वीडियोज़ बनाएं... लगभग सारे ही वीडियोज़ हिट रहे... शिवानी की जिंदगी में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था... लेकिन अचानक से खबर आई कि सरकार ने टिक टॉक को बैन कर दिया है... ये खबर शिवानी के लिए एक धक्के की तरह थी... वो हताश हुईं, निराश भी हुईं, हालांकि, शिवानी को अब तक समझ आ चुका था कि उन्हें आगे करना क्या है. उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया. 5 जुलाई, 2020 को उन्होंने अपना पहला Vlog अपलोड किया... ये वो वक्त था जब हर कोई शिवानी के नाम से वाक़िफ हो चुका था... यही वजह है कि शिवानी के पहले Vlog की Viewership बहुत जल्दी मिलियन में पहुंच गई.

शिवानी के यूट्यूब पर 25 लाख सब्सक्राइबर्स होने वाले

अभी की बात करें तो शिवानी के यूट्यूब पर 25 लाख सब्सक्राइबर्स होने वाले हैं. उनका हर एक वीडियो लाखों में जाता है... इस Milestone को हासिल करने के बाद शिवानी की Financial Conditions इतनी अच्छी हो चुकी है कि वो अब वो अपने पूरे परिवार का अकेले खर्चा चला रही हैं और वो भी बहुत अच्छी तरह से... इसके अलावा वो अपने बेरोजगार जीजा के साथ ही अपनी बहन के बच्चों का भी पूरा पालन पोषण कर रही हैं अपने खर्चे पर.

शिवानी कुमारी जब बिग बॉस के स्टेज पर पहुंची

आपको बता दें कि शिवानी कुमारी जब बिग बॉस के स्टेज पर पहुंची तो वो अपने गांव की मिट्टी साथ लेकर वहां गईं और जैसे ही अनिल अनिल कपूर से मिलीं तो रोने लगीं. उन्होंने कहा कि उनका सपना अब पूरा हो गया है बिग बॉस के स्टेज पर उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी भी सुनाई... शिवानी का कहना है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं. उन्होंने बताया कि जब मेरा जन्म हुआ था तो घर में मातम छा गया था, क्योंकि मुझसे पहले भी घर में तीन बेटियां ही पैदा हुई थीं. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार घर में लड़का आएगा... लेकिन लड़की पैदा हो गई..गांव में शोक मनाया जाने लगा. फिर मेरे जन्म के एक साल बाद पिता की मौत हो गई. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शिवानी ने खेती कर करके अपने परिवार का पेट पाला. लेकिन तकदीर शिवानी का कहीं और ही इंतजार कर रही थी, और आज बिग बॉस जैसे शो में जहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज उस घर का हिस्सा बनते हैं, शिवानी भी आज उसी घर का हिस्सा हैं. एक बेहद पिछड़े गांव से निकली हुई लड़की के लिए इससे बड़ी सक्सेस भला और क्या हो सकती है.

बिग बॉस के जरिए ऑल इंडिया और एब्रॉड तक फेमस हो चुकी

 अब जब वो बिग बॉस के जरिए ऑल इंडिया और एब्रॉड तक फेमस हो चुकी हैं, तो लोग उनकी Caste जानना चाह रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि वह ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य या शूद्र किस वर्ण से आती हैं... वैसे बहुत शर्म की बात है. आज के इस हाईटेक दौर में भी लोग अपनी दखियानूसी सोच को दबा नहीं पा रहे हैं. जो लोग शिवानी की जाति जानना चाह रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि एक इंसान की पहचान उसके टैलेंट से होती है ना कि उसकी जाति से.

Share this story