Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ने लवकेश कटारिया को हटाकर इन 3 सदस्यों को बनाया ‘बाहरवाला’ 

Big Boss OTT Season 3 Contestant
Big Boss OTT Season 3 Contestant

Big Boss Rules in Hindi

Big Boss ott 3 Wild Card Entry     

Big Boss Nominated Contestants

Bigg Boss OTT 3:  बिग बॉस ओटीटी 3 में इस समय नॉमिनेशन और एविक्शन को लेकर हर रोज़ पंगे हो रहे हैं। अभी वीकेंड का वार पर चंद्रिका दीक्षित का एविक्शन हुआ ही था, कि बिग बॉस ने अब घर में नया वाइल्ड कार्ड भेज दिया। और इसके साथ ही बिग बॉस ने घर में गेम को भी पलट कर रख दिया है। उन्होंने ना  सिर्फ घर में नॉमिनेशन को रद्द किया, बल्कि बाहरवाला कंटेस्टेंट को भी बदल दिया। जी हां अब लवकेश कटारिया नहीं बल्कि 3-3 सदस्यों को बिग बॉस ने ‘बाहरवाला’ बना दिया। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वो बाहरवाला सदस्य और किस कंटेस्टेंट ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री.. 

बिग बॉस वाइल्ड कार्ड एंट्री 2024?

वैसे बिग बॉस के वीवर्स के लिए इस बार शो में जमकर मसाला देखने को मिल रहा है. क्यूंकि बीते दिनों हुए वीकेंड के वॉर में चंद्रिका दीक्षित को बेघर कर दिया है. इसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर इन्फ्लुएंसर अदनान शेख ने एंट्री की. और अदनान के आते ही बिग बॉस ने घर में ऐसा खेल खेला है कि बीच शो में ही नियम पलटकर रख दिए. आपको बता दें की बिग बॉस ने लवकेश कटारिया के हाथों से बाहरवाले की कमान ले ली है और साथ ही सभी के नॉमिनेशन्स भी कैंसिल कर दिए . 

Big Boss OTT Season 3 Contestant

इसके अलावा शो में इस बार बाहरवाला की कमान किसी एक शख्स ने हाथों में नहीं बल्कि तीन लोगों के हाथों में आई है और घर के अंदर सबसे बड़ा ट्विस्ट यही है. आपको बता दें की बिग बॉस के घर में पिछले दो हफ्ते से लवकेश कटारिया बाहरवाले की कमान साधे हुए हैं. वैसे अब शो में लवकेश को बाहरवाला के पद से हटा दिया गया है. और अब बाहरवाला एक नहीं बल्कि तीन लोग बनेंगे. लेकिन बीच शो में बिग बॉस का नया नियम शॉकिंग नहीं है क्यूंकि इससे पहले भी बीच शो में बिग बॉस में नियम बदलते रहे हैं. 

किन कंटेस्टेंट को मिला बाहरवाला का पद?

तो अब आते हैं अपने मेन टॉपिक पर की आखिर किन कंटेस्टेंट को बाहरवाला का पद दिया गया है, तो आपको बता दें की जब से ये शो शुरू हुआ है, फिर किसी एक इंसान को सीक्रेट तरीके से बाहरवाला बनाया जाता है. और इसके बारे में घर के किसी सदस्य को कोई जानकारी नहीं होती है. अब एक नहीं बल्कि तीन लोग, विशाल पांडे, रणवीर शौरी और खुद अदनान शेख को बाहरवाला का पद दिया गया है. लेकिन अब ये देखना काफी इंट्रेस्टेड होगा कि आखिर अदनान घर के अंदर किसको सपोर्ट करते हैं.

Share this story