Most Expensive Songs of Indian Movie Industry | Big Budget Songs of Bollywood/Tollywood
 

Most Expensive Songs of Indian Movie Industry | Big Budget Songs of Bollywood/Tollywood
 
Most Expensive Songs of Indian Movie Industry | Big Budget Songs of Bollywood/Tollywood

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का दायरा बहुत बड़ा है और बहुत फैला हुआ है ये समझ लीजिए कि हर राज्य की एक अपनी एक अलग मूवी इंडस्ट्री है, लेकिन सबसे बड़ा नाम बॉलीवुड और टॉलीवुड का ही है बॉलीवुड को हम पूरे इंडिया की मूवी इंडस्ट्री के तौर पर देखते हैं, और टॉलीवुड को हम साउथ इंडिया की मूवी इंडस्ट्री के तौर पर मानते हैं और बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों में ही, बेशुमार दौलत है, बेइंतहा पैसा है

ये जान लीजिए की फिल्मों को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया जाता है अगर हम आपसे पूछें कि इंडियन मूवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों के नाम बताइए तो आप 2.0, RRR, Adipurush, Thugs of Hindustan, Brahmastra और Saaho जैसी मूवी के नाम बताने लगेंगे  बात भी सही है ये मूवीज़ जिनके नाम अभी हमने लिए हैं इनका बजट अरबों रुपए का था.

इंडियन मूवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे songs के नाम बताइए

लेकिन, अगर हम आपसे पूछें कि इंडियन मूवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे songs के नाम बताइए तो आप लाजवाब हो जाएंगे. आपको समझ ही नहीं आएगा कि किन गानों के नाम लिए जाएं. आप थोड़ा दिमाग लगाएंगे कि जो गाने foreign locations पर शूट हुए होंगे, उन गानों का बजट ही सबसे ज़्यादा होगा. आपका सोचना ठीक भी है, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसे कई सारे गानें हैं जो कोई foreign locations पर नहीं शूट हुए हैं फिर भी उन गानों का बजट बहुत बहुत ज़्यादा है.

अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर '2.O' के गाने यंथारा लोकापु सुंदरीवे का, जिसपर मेकर्स ने करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए

तो चलिए आज की अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे बजट के Songs के नाम बता देते हैं.इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर '2.O' के गाने यंथारा लोकापु सुंदरीवे का, जिसपर मेकर्स ने करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान का ज़िंदा बंदा song. एटली कुमार ने इस गाने को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी... ये कई मायनों में खास था... फिल्म के इस अकेले गाने का बजट 15 करोड़ था, जिसमें 1 हजार से ज्यादा डांसर नजर आए थे..

दीपिका पादुकोण पर फिल्माए 'पद्मावत' के iconic song 'घूमर' का.. फिल्म के director संजय लीला भंसाली ने करीब 12 करोड़ रुपये खर्च

लिस्ट में तीसरा नाम है दीपिका पादुकोण पर फिल्माए 'पद्मावत' के iconic song 'घूमर' का.. फिल्म के director संजय लीला भंसाली ने इस गाने पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे... इसके अलावा गोलियों की रासलीला रामलीला के आइटम सॉन्ग 'राम चाहे लीला' पर संजय लीला भंसाली ने करीब 6 करोड़ खर्च किए थे... ये गाना प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था...

फिल्म 'बॉस' के पार्टी नंबर 'पार्टी ऑल नाइट' में 600 विदेशी मॉडल्स नजर आई थीं

अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' के पार्टी नंबर 'पार्टी ऑल नाइट' में 600 विदेशी मॉडल्स नजर आई थीं. अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए इस गाने पर मेकर्स ने 6 करोड़ खर्च किए थे. अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु पर फिल्माए 'ऊ अंटावा' पर भी मेकर्स ने जमकर पैसे लगाए थे... पुष्पा के इस गाने को करीब 5 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था.


 

Share this story