Big Boss 17 : आज से आगाज होगा Big Boss 17 का धमाकेदार रियलिटी शो 

 Big Boss
Big Boss 17 :Salman Khan अपने सबसे चर्चित रियलिटी शो Big Boss के नए सीजन के साथ बस अब कुछ ही घंटों में वापस लौटने वाले हैं आज से शो का आगाज होगा. वहीं आज रात 9 बजे से शो का Grand Premiere  होगा |

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहली उमीदवारों सूची जारी की

Big Boss लवर्स शो में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर एक्साइटेड हैं. शो में कौन-कौन से सितारे आएंगे, इस बात का तो अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हम आपको ये जरूर बता सकते हैं कि ''Big Boss'17' का ग्रैंड प्रीमियर आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं|

नवपत्रिका में इन नौ पत्तियों को किया जाता है शामिल जानिए

हर साल की तरह इस बार भी Big Boss कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. सलमान खान का यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा. वहीं कलर्स टीवी के अलावा आप बिग बॉस 17 को जिया सिनेमा पर भी देख सकते हैं. वहीं अब घर बैठे बैठे फ्री में आप Jio Cinema  पर इस शो का मजा ले सकते हैं |

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

 

Share this story