Bigg Boss 18 Release Date 2024 : कब से शुरू होगा बिग बॉस 18 और कौन कौन होंगे कंटेस्टेंट?
Salman Khan Entry Bigg Boss 18
Khatron ke Khiladi Finalist
When starts Bigg Boss 18?
Bigg Boss 18 Release Date 2024 : बिग बॉस ओटीटी 3 के शुरू होने के बावजूद audience सलमान खान के बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 17 successful सीजन के बाद जल्द ही सलमान बिग बॉस के 18वें सीजन के साथ ऑडियंस से मिलने आ रहे हैं. अब इस शो की ऑन एयर डेट भी आ चुकी है . लेकिन हम आपके ऑन एयर डेट के साथ साथ और भी चीज़े शेयर करने जा रहे है .तो बिना time waste जानते है कि बिग बॉस का सीजन 18 कब से ऑन एयर होगा.
कब से शुरू होगा बिग बॉस 18?
सलमान खान के बिग बॉस सीजन 18 का प्रीमियर एपिसोड Saturday 5 october 2024 को कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. इस खास मौके पर सलमान खान सभी कंटेस्टेंट को घर के अंदर भेजेंगे. सलमान खान का बिग बॉस रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाडी को कड़ी टक्कर देने वाला है यानी 28 September को ‘खतरों के खिलाड़ी‘ का ग्रैंड फिनाले होगा, जहां शो के विनर की announcement की जाएगी और फिर 5 October को सलमान की एंट्री होगी.
Also Read - भाजपा के गौरव अभियान के तहत बैठक आयोजित
bigg boss 18 के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट को एप्रोच करना शुरू केर दिया है . दीपिका कक्कड़ के पति और मशहूर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इस सीजन के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं. अपनी बीवी और बच्चे के बिना इस रियलिटी शो में एंट्री करना शोएब के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होगा. लेकिन शोएब इस चैलेंज के लिए पूरी तरह से रेडी हैं. उनकी वाइफ दीपिका ने बिग बॉस सीजन 12 की विनर बन चुकी है अनिल कपूर के बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद और सलमान खान के बिग बॉस 18 से पहले रितेश देशमुख का बिग बॉस मराठी भी शुरू हो चुका है. उसमे भी सलमान ने जैम केर प्रमोशन किया है bigg boss 18 का दोनों ही सेट मुंबई में ही बनाये गए है
कहाँ देखें बिग बॉस 18?
कलर्स टीवी पर bigg boss 18 के सारे एपिसोड देखने को मिल जाएंगे। लेकिन लाइव फीड और ott की audience के लिए भी मेकर्स ने कई नए segment design किए हैं. लेकिन इससे पहले सलमान का ये शो jio पर फ्री देखा जा सकता था. लेकिन इस बार ओटीटी पर बिग बॉस देखने के लिए audience को जियो का प्रीमियम subscription खरीदना होगा. शो के सेट को बनाने की ज़िम्मेदजरी हमेशा की तरह उमंग कुमार और उनकी टीम को सौंपी गई है.