Bigg Boss 18 Update : Bigg Boss 18 का ऑफर ठुकराया इन Contestant ने.. 

Bigg Boss 18 Contestants List 2024

bigg boss 18 contestants list 2024

Bigg Boss 18 Ranvir Shorey Entry

Bigg Boss 18 Soyeb Ibrahim Entry

Bigg Boss 18 Lovekesh Kataria Entry

Bigg Boss 18 Update : बिगबॉस OTT 3 के खत्म होने के बाद अब  बिग बॉस 18 इस वक्त खूब सुर्खियों में बना हुआ है. कौन होंगे  इसके कन्फर्म कंटेस्टेंट इसकी भी खबरें सामने आई थीं. लेकिन अब एक कंटेस्टेंट ने खुद मना कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे.  बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन Audience को कुछ खास अच्छा नहीं लगा . लोगों को इस बार का शो कम पसंद आया  यही वजह है कि वो  बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों बिगबॉस OTT 3 के  कुछ कंटेस्टेंट्स के बिग बॉस 18 में जाने की खबरें भी आ रही थीं और कहा जा रहा था कि ये बिगबॉस 18 शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट होने वाले हैं.

शोएब इब्राहिम ने bigg boss 18 में जाने की बात को बताया गलत

इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम का नाम भी शामिल था. अब  शोएब ने इस शो में  एंट्री लेने से साफ मना कर दिया है. इसके अलावा और भी कई नामों पर दावा किया जा रहा था.  लेकिन अब उनके इनकार करने से ये  साफ हो गया है कि मामला कुछ और ही है. हाल ही में शोएब इब्राहिम का एक व्लॉग सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद कहा है कि वो  बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए नहीं बने हैं. शोएब का कहना है वो सलमान खान के रियलिटी शो के लिए अभी बहुत मासूम हैं और वो  इस शो का हिस्सा बनने नहीं जा रहे हैं. बता दें कि शोएब इब्राहिम की पत्नी दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 में नज़र आयी थी और उन्होंने बिगबॉस 12 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी .

bigg boss 18 release date 2024

रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया ने भी किया इंकार 

वहीं  कुछ दिनों पहले उनके पति की बिग बॉस 18 में जाने की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन अब शोएब बिल्कुल clear कर दिया है की वो बिगबॉस 18 में entry नहीं करेंगे।  इसके बाद सलमान खान के शो बिगबॉस 18 में जाने को लेकर रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया से भी पूछा गया कि क्या वो  शो में जा रहे हैं? क्या उनको शो में बुलाया गया है? इसपर रणवीर शौरी ने तो साफ इनकार कर दिया है कि वो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल नहीं होंगे.

bigg boss 18 ranvir shorey entry

वहीं लवकेश कटारिया का कहना है कि शायद वो शो नहीं करेंगे. लेकिन लवकेश ने ये confirm नहीं किया है की वो शो का हिस्सा नहीं होंगे  ऐसे में हो सकता है कि लवकेश बिग बॉस 18 का हिस्सा हों, क्योंकि उन्होंने अपनी बात में शायद बोलकर लोगो के मन में confusion create कर दी है.

कृतिका ने की थी बिग बॉस में जाने की बात 

हम आपको बतादे की इस बार राउंड टू हेल के एक्टर ज्यान और फैजी भी बिगबॉस 18 में नज़र आने वाले है, लेकिन अभी ये बिलकुल कन्फर्म नहीं हुआ है , वहीं कुछ दिन पहले अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने व्लॉग के जरिये में बिग बॉस 18 में जाने की बात कही थी. इसको लेकर वो बहुत खुश नजर आ रही थीं. पर अभी तक बिग बॉस की ओर से इस बात का confirmation नहीं मिला है, की वो शो में जाएँगी या नहीं। 
 

Share this story