बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना को अब तक नहीं मिली जीती हुई कार, मेकर्स पर उठे सवाल

 
https://timesofindia.indiatimes.com/tv/news/hindi/bigg-boss-19-gaurav-khanna-opens-up-about-his-journey-and-life-lessons-in-mumbai-says-i-built-everything-here-from-scratch/articleshow/124608219.cms

आज  हम बात करने वाले हैं बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की, जिन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि अपने शांत, समझदार और dignified गेम से लाखों दिल भी जीत लिए। लेकिन अब शो खत्म होने के एक महीने बाद एक नया सवाल उठ रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सवाल ये है कि क्या बिग बॉस के मेकर्स ने गौरव के साथ कोई गड़बड़ी की है? क्योंकि फिनाले के इतने दिनों बाद भी उन्हें शो में जीती हुई कार अब तक नहीं मिली है। आखिर पूरा मामला है क्या, चलिए विस्तार से समझते हैं।

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ था। सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए इस सीजन की थीम थी – “इस बार चलेगी घरवालों की सरकार”। टॉप 5 में गौरव खन्ना के साथ फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक शामिल थे। कड़ी टक्कर के बाद गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के साथ उन्हें मिले 50 लाख रुपये कैश प्राइज और एक ब्रांड न्यू कार, जो उन्होंने शो के दौरान एक स्पॉन्सर टास्क यानी सिट्रोएन टास्क में जीती थी। गौरव की मैच्योर गेमिंग, बिना फालतू ड्रामे के आगे बढ़ने की स्ट्रैटेजी और पॉजिटिव सोच ने उन्हें ऑडियंस का फेवरेट बना दिया। यही वजह थी कि उन्हें “ग्रीन फ्लैग एम्बेसडर” भी कहा गया और सलमान खान ने भी कई बार उनकी तारीफ की।

गौरव खन्ना कोई नया नाम नहीं हैं। टीवी की दुनिया में वो पहले से ही बड़ा चेहरा हैं, खासकर अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रोल ने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया। इसके अलावा वो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी जीत चुके हैं। बिग बॉस में उनकी जर्नी काफी बैलेंस्ड रही। उन्होंने इमोशन्स को अच्छे से संभाला, बेवजह के झगड़ों से दूरी बनाई और प्रणित मोरे व मृदुल तिवारी जैसे सच्चे दोस्त बनाए। फिनाले के दिन उनकी पत्नी अकांक्षा चमोला भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंची थीं। जीत के बाद गौरव ने कहा था कि वो प्राइज मनी को समझदारी से इन्वेस्ट करेंगे, क्योंकि वो “पढ़े-लिखे इंसान हैं, पैसे उड़ाने में यकीन नहीं रखते।”

लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब शो खत्म होने के एक महीने बाद गौरव ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में एक चौंकाने वाली बात कही। उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक उनकी जीती हुई कार नहीं मिली है। इस व्लॉग में वो अपने बिग बॉस के सबसे करीबी दोस्त प्रणित मोरे से मिलते हैं। दोनों एक फैंसी रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे होते हैं, जहां गौरव, प्रणित को मिठाई का डब्बा गिफ्ट करते हैं। मजाक-मजाक में प्रणित कहते हैं, “भाई, मुझे तो बिग बॉस में जीती हुई कार ही गिफ्ट कर दो।” इस पर गौरव हंसते हुए जवाब देते हैं, “वो तो मुझे ही अभी तक नहीं मिली।”

भले ही ये बातचीत पूरी तरह मजाकिया अंदाज़ में हुई हो, लेकिन फैंस ने इसे गंभीरता से ले लिया। सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिर मेकर्स इतनी देरी क्यों कर रहे हैं। कुछ लोग इसे फ्रॉड तक कहने लगे। हालांकि गौरव ने कहीं भी सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया और पूरा माहौल हल्का-फुल्का ही रहा। प्रणित भी मजे लेते हुए बोले कि वो तो अब अमीर बन चुके हैं। दोनों की बॉन्डिंग देखकर फैंस को ये दोस्ती काफी पसंद आई।

इसी व्लॉग में गौरव ने एक और बड़ी खुशखबरी भी दी। उन्होंने बताया कि वो अंबानी फैमिली के एक बड़े इवेंट को होस्ट करने वाले हैं, जो धीरूभाई अंबानी की जयंती के मौके पर आयोजित किया जाएगा। गौरव ने कहा कि पहले भी बातचीत हुई थी, लेकिन इस बार सब कुछ कन्फर्म हो गया है और वो इसे अपनी करियर की बड़ी अचीवमेंट मानते हैं। इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी नजर आए।

गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल हाल ही में लॉन्च हुआ है। शुरुआत में अनयूजुअल एक्टिविटी की वजह से चैनल 24 घंटे के लिए टर्मिनेट भी हो गया था, लेकिन अब वो रिस्टोर हो चुका है। गौरव अब फैंस से सीधे जुड़ना चाहते हैं, इसलिए व्लॉगिंग शुरू की है। बिग बॉस के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया है – फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है, नए प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं और सलमान खान ने उन्हें फिल्म ऑफर करने की बात भी कही है। वहीं राजन शाही के साथ भी नए प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही है।

अब सवाल आपसे है – क्या कार मिलने में हो रही देरी एक नॉर्मल प्रोसेस है या फिर सच में कुछ गड़बड़ है? गौरव ने तो इसे हल्के में लिया है, लेकिन फैंस का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। अपनी राय कमेंट में जरूर बताइए।

Tags