Bigg Boss Famous Contestants : एल्विश से लेकर मुनव्वर तक, बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स जा चुके हैं जेल 

 Bigg Boss Elvish to Munawar Contestants Who Went to Jail
 Bigg Boss Elvish to Munawar Contestants Who Went to Jail

Why Arman Kohli Went to Jail

Munawar Faruqui Jail Kyon Hui

Elvish Yadav Jail News
 

Bigg Boss Famous Contestants :बिग बॉस के कंटेस्टेंट हमेशा ही अपने अतरंगी बातों या चीज़ों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें की बिग बॉस के कुछ फेमस कंटेस्टेंट अपनी कंट्रोवर्शियल लाइफस्टाइल और स्टेटमेंट की वजह से जेल की हवा भी खा चुके हैं। तो शायद इसपर यकीन करनाआपके लिए भी थोड़ा अतरंगी होगा, लेकिन ये, पूरी तरह से सच है. और ये कंटेस्टेंट्स सिर्फ बिग बॉस के घर में ही नहीं, बल्कि बाहर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। तो चलिए आज हम बात करते हैं उन कंटेस्टेंट्स के बारे में. जिन्होंने जेल का भी स्वाद चखा हुआ है.

इन कंटेस्टेंट्स को हो चुकी है जेल 

बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स घर मे तो हंगामे करते ही हैं, लेकिन कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो शो के बाहर भी कंट्रोवर्सी में रहते हैं। और बिग बॉस के कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो जेल जा चुके हैं। जिसमे कोई स्नेक वेनम केस में गिरफ्तार हुआ तो किसी को वसूली मांगने पर गिरफ्तार किया गया. तो चलिए कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट की आज हम बात करते हैं. 

1. एल्विश यादव

तो सबसे पहले बात करते हैं एल्विश यादव की, जो बिग बॉस OTT के सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उनके कूल और मस्त अंदाज ने उन्हें लाखों फैंस दिलवाए, लेकिन एल्विश की एक घटना ने उनकी image को कुछ हद तक हिला दिया। वहीँ एल्विश यादव ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी। पहले तो उनपर यूट्यूबर सागर के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, और बाद में उन्हें सांप के जहर वाले मामले में जेल जाना पड़ा। फिलहाल एल्विश यादव को इन दोनों ही case से राहत मिल गई है। और वो जेल से जमानत के बाद अब बाहर आ चुके हैं।

bigg boss famous contestants in india

2. मुनव्वर फारूकी

और अब बात करते हैं मुनव्वर फारूकी की। जो कि एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, और बिग बॉस OTT में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कुछ टाइम पहले ही Mumbai  के फोर्ट में एक हुक्का पार्लर में पुलिस की छापेमारी की थी, और इस दौरान हिरासत में लिए गए आरोपियों के एक ग्रुप में मुनव्वर शामिल थे। बता दें की पुलिस को मिली secret information  के आधार पर ये छापेमारी की गई थी। हालांकि, बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। और इससे पहले मुनव्वर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जुर्म में 37 दिन जेल रह चुके हैं।

bigg boss famous contestants in india

3. अरमान कोहली

इसके बाद नाम आता है अरमान कोहली का, जो की बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा थे। बता दे की अरमान का नाम भी कई बार कंट्रोवर्सी से जुड़ा रहा है। बिग बॉस के घर में उनके गुस्से और झगड़ों के लिए तो वे पहले ही फेमस थे, लेकिन बाहर भी उन्होंने कंट्रोवर्सी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  बता दें की उन्हें 2022 में पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था जब उनके घर में कोकेन मिला था। और ड्रग्स इस्तेमाल करने के आरोप में उन्हें जेल हुई. 

bigg boss famous contestants in india

4.  मोनिका बेदी

इसके बाद बात करते हैं मोनिका बेदी की, बता दें की बिग बॉस 2 की कंटेस्टेंट मोनिका बेदी को फर्जी पासपोर्ट के मामले में दिसंबर 2006 से जुलाई 2007 तक भोपाल जेल में कैद रहना पड़ा था, लेकिन मज़े की बात ये की वहां जेल में मोनिका पर एक जेलर का दिल आ गया और उसने हर जगह पर सीसीटीवी लगा दिए। और ये मामला उस समय काफी विवादों में रहा. इसके साथ ही जेलर ने मोनिका का MMS बनाने के चक्कर में बाथरूम में भी कैमरे लगा दिए थे। 

bigg boss famous contestants in india

5.  एजाज खान

और इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है एजाज खान का. बता दें की एजाज खान का नाम बिग बॉस सीजन 7 से जुड़ा हुआ है, और उनकी controversial personality हमेशा सुर्खियों में रही । हालांकि, एजाज को कई बार अपने विवादों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है।  एजाज खान को 2021 में एक ड्रग केस के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

bigg boss famous contestants in india

तो फ्रेंड्स, ये थे बिग बॉस के वो कंटेस्टेंट्स जिन्होंने अपनी जिंदगी में जेल की हवा खाई है। वहीँ कुछ मामलों में उनका नाम विवादों से जुड़ा रहा, जबकि कुछ ने अपनी गलतियों से सीखा। अब आप मुझे कमेंट करके बताइये कि कौन सा कंटेस्टेंट आपको सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सियल लगा

Share this story