Bollywood Hindi News : Bigg Boss OTT 3 में आने के बाद दर दर की ठोकरे खा रहे Ranveer Shorey
Ranveer Shauri Story
Bigg Boss OTT 3 Latest Update
Bollywood Hindi News :Bigg boss ott3 मे starting से लास्ट तक की journey काफी successful रही है इस contestant की. लेकिन फिर ऐसी क्या मजबूरी रही की वो मजदूरी भी करने को ready है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह रोजी रोटी कमा लूंगा।
Ranveer Shorey ने बताई दुखभरी दास्ताँ
Bigg boss ott 3 के finalist रणवीर शौरी cinema world में काफी लंबे समय से active हैं। रणवीर शौरी ने show मे बताया की कई सालों का experience और superhit films होने के बाद भी time के साथ नए role मिलना काफी मुश्किल होता जा रहा है show खत्म होने के बाद ranveer ने एक interview मे ये भी कहा की उन्होंने bigg boss ott 3 show इस लिए किया है क्युकी उनके पास कोई काम नही था। Ranveer Bigg boss ott मे top 5 तक आने मे कामयाब हुए. उन्होंने Sithdharth kannan के साथ interview मे कहा की वो लगातार काम ढूंढ ही रहे थे ये सब अब और भी difficult हो गयी है क्युकी अब उनके पास कोई management team भी नही है.
हर time काम को ढूँढने मे discomfort को जताते हुए ranveer ने कहा की कभी कभी उनको वैसे काम नही मिल पाते थे जो वो चाहते थे bigg boss show मे भी उन्होंने industry मे काम ना मिलने पर जो तकलीफ हाई वो बताया था. Ranveer ने कहा अगर उन्हे काम मिलना बंद हो जाता है तो वो दूसरी तरह से काम करने के लिए भी तयार है. उन्होंने कहा की music or filmmaking के लिए उनका प्यार हमेशा से रहेगा. इस field मे किसी भी तरीके का काम कर सकते. भले ही फिर उन्हें 'लेबर' या set पर 'stop boy' की तरह ही काम क्यों ना करना पड़े।
दिहाड़ी मजदूर के लिए भी हैं तैयार
रणवीर शौरी ने बताया कि जब उन्हें 'ट्रैफिक सिगनल' के लिए अवॉर्ड नहीं मिला तो वो समझ गए, कि अब उन्हें नहीं दिया जाएगा रणवीर शौरी ने सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के करते हुए कहा, "जब मैं ये कहता हूं कि मुझे काम नहीं मिल रहा है तो इसे निगेटिव तौर पर लेने की जरूरत नहीं है। मैं दिहाड़ी मजदूर के तौर पर भी काम करने को भी तैयार हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है... मैं कुछ और कर लूंगा। मेरे पास इन क्षेत्रों में उतना एक्सपीरियंस है कि मैं किसी तरह अपनी जिंदगी काट लूंगा।
मुझे अगर स्पॉटबॉय का काम करना पड़ा तो भी मैं कर लूंगा। मैं रोजी रोटी लायक कमाई कर लूंगा और मुझे इसमें बुरा भी नहीं लगेगा।"