Bigg Boss OTT 3 Winner 2024 : क्या बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल करने वाली हैं शादी?

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Maqbool rumored boyfriend Srikanth Details
bigg boss ott 3 winner 2024

Sana Makbul Married

Srikanth Bureddy Business

Srikanth Bureddy Sana Makbul

Bigg Boss OTT 3 Winner 2024 : जैसे जैसे आप सफलता की नई सीढ़ी चढ़ने लगते हैं, वैसे वैसे ही आपके साथ नए नए रूमर्स बढ़ते जाते हैं. अब हाल ही में आपने देखा की सना मकबूल ने नेजी को टॉप 2 में हराकर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. और शो में उनकी नेजी के साथ दोस्ती को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली. वहीं कई लोग उनकी दोस्ती को प्यार का नाम भी दे रहे थे. हालाँकि बाद में नेजी ने अपने रिश्ते की सफाई भी दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस का रुमर्ड बॉयफ्रेंड भी हैं, जो फिनाले में उन्हें काफी सपोर्ट करते नजर आए. और उनकी जीत की खुशी में काफी फोटोज़ शेयर की. तो चलिए जानते हैं की सना मकबूल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन हैं, और उनका सना के साथ कब से अफेयर है.. 

सना मकबूल की शादी कैसे हुई कन्फर्म?

तो भई, सना मकबूल के विनर बनने पर एक्ट्रेस का एक और करीबी शख्स था जो सबसे ज्यादा खुश था और उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहा था. औरये शख्स उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी थे. अपनी लेडी लव के लिए श्रीकांत ने इंस्टाग्राम पर सना के साथ एक फोटो शेयर की , जिसमें सना उनके साथ बहुत खुश नजर आ रही थी. और सना ने ट्रॉफी श्रीकांत बुरेड्डी के हाथों में दी हुई थी. जिससे साफ पता चलता है कि सना और श्रीकांत के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है.  वैसे तो सना मकबूल ने श्रीकांत बुरेड्डी को लेकर कोई भी ऐसा रिएक्शन नहीं दिया है कि वो लोग कितने close हैं, लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी 3' के अंदर उन्हें कई बार एक मिस्ट्री मैन के बारे मेंबात करते सुना गया.  एक्ट्रेस हमेशा कहती है कि उनकी लाइफ मे एक ऐसा खास इंसान है जिन्हें वो काफी पंसद करती हैं. हालांकि अब फैंस खुद ही समझ सकते हैं की ये खास इंसान कौन है.

bigg boss ott 3 winner 2024

लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की हम सना के बॉयफ्रेंड के बारे में इतना जिक्र क्यों कर रहे हैं, तो आपको बता दें की सना के बॉयफ्रेंड को लेकर तो खबरें हैं ही साथ ही उनकी शादी को लेकर भी खबरें तेज हो गई हैं. दरअसल फिनाले से पहले बिग बॉस ओटीटी 3 पार्टी में कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया था जिसमें शिबानी कश्यप, निकिता गांधी, मीत ब्रदर्स, संजू राठौड़ और नकाश अजीज जैसे आर्टिस्ट शामिल हुए थे. लेकिन जब मीत ब्रदर्स ने परफॉर्म किया तो सना मकबूल काफी खुश नजर आई और उन्होंने मीत को अपनी शादी में परफॉर्म करने की बात कही. इसके बाद फैंस कयास लगाते नजर आ रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द शादी करने वाली हैं. इसके साथ ही अरमान मलिक ने भी उनकी शादी में शामिल होने की बात की थी. 

क्या करते हैं श्रीकांत बुरेड्डी ?

अब अगर बात करें उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत की, तो आपको बता दूँ की श्रीकांत बडीलोन कंपनी के फाउंडर हैं. जो की बहुत ही पॉपुलर कंपनी है, साथ ही श्रीकांत कई और कंपनियों के भी फाउंडर हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सना मकबूल बडीलोन कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं. वहीं सना मकबूल शो के अंदर भी कई बार कह चुकी हैं कि वो शादी करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन अब फैंस इंतजार में है कि कब सना अपने पार्टनर को पब्लिकली करेंगी और श्रीकांत बुरेड्डी से शादी रचाएंगी. वैसे आपको उनकी शादी का कितना इंतजार है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Share this story