Bigg Boss OTT 3 Latest Episode : प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद क्यों फूट फूटकर रोईं कृतिका?

Bigg Boss Press Conference
Why Kritika Mallika Crying
Bigg Boss Armaan Malik
Bigg Boss OTT Season 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 का अब फिनाले वीक शुरू हो चूका है, जिसका अगर आपने लेटेस्ट एपिसोड देखा होगा, तो काफी इंट्रेस्टिंग और exciting था. जिसमे media persons ने कंटेस्टेंट्स पर सवालों की बौछार कर दी. वहीँ कुछ कंटेस्टेंट को अग्रेसिव हुए भी देखा गया. तो वहीं अरमान मलिक से उनकी दो शादियों को लेकर भी कई तीखे सवाल किये गए। जिसकी वजह से दोनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद काफ़ी इमोशनल होते हुए नजर आए. लेकिन ऐसा क्या हो गया की मीडिया के सवालों के बाद अरमान मलिक अब अपने घर जाने की और भगवान से शो ना जीतने की दुआ कर रहे हैं, चलिए जानते हैं.
अरमान ने क्यों कहा, की वो ट्राफी नहीं जीतना चाहते?
अब जैसा की हम सब जानते हैं, की 2 अगस्त, 2024 को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए अब केवल सात competitor बचे हुए हैं। और अब हाल ही में, बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट को मीडिया राउंड का सामना करना पड़ गया। अब एक वायरल प्रोमो में नजर आ रहा है कि मीडिया राउंड के बाद कृतिका मलिक फूट-फूटकर रो रही हैं। वहीँ अरमान मलिक को ये कहते देखा गया, कि वह शो जीतना ही नहीं चाहते क्योंकि लोग उन्हें जज करते हैं. और इसीलिए अब वो अपने घर जाना चाहते हैं.
वैसे अगर देखा जाये तो अरमान जब से बिग बॉस में आये हैं. तब से लगातार उन्हें दो शादियों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. वही बिग बॉस अंदर भी उन्हें कई लोगों से झगड़ते हुए देखा गया. कभी किसी से बहस करते हुए, तो कभी किसी से मारपीट करते हुए. जहाँ एक तरफ उनकी दो शादियों को लेकर बाहर उनकी ट्रोलिंग हो ही रही थी. वहीँ विशाल को थप्पड़ मारने के बाद तो अरमान सबके लिए विलन ही बन गए. और लोगों की अरमान पर नाराज़गी इस कदर फूटी की बाहर लोग उन्हें नॉमिनेट करने की मांग करने लगे.
मीडिया के सवालों के बाद टूटे नज़र आये अरमान
लेकिन अगर हम मीडिया के सवालों पर वापस आएं, तो कृतिका को डायन कहे जाने से लेकर धोखाधड़ी के लिए अरमान की खिंचाई तक, इस कपल ने सवालों को बखूबी संभाला। लेकिन इसके बाद अरमान काफी टूटे हुए नज़र आये. वहीँ अपनी दूसरी पत्नी कृतिका से आगे आने वाले किसी टास्क में उन्हें नॉमिनेट करने के लिए भी कहा और बताया कि अब वो घर वापस जाना चाहते हैं। जिसके बाद अरमान को सांत्वना देते हुए कृतिका भी बाद में अकेले बैठी हुई फूट-फूट कर रोती नजर आईं।
वैसे मुझे ये समझ नहीं आ रहा, की बिग बॉस के अभी तक जितने भी सीजन आये. उन सबके प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कंटेस्टेंट को बिग बॉस में की गई एक्टिविटीज़ को लेकर ही सवाल किये गए, लेकिन इस तरह किसी की पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार इतना ट्रोल करना, वो भी तब, जब उनकी फॅमिली को इससे कोई इशू नहीं हैं, तो कहीं न कहीं शायद ये गलत हैं. और साथ ही आपको क्लियर कर दूँ की, यहां मैं अरमान या polygamy को सपोर्ट नहीं कर रही, बल्कि यहां सवाल ये उठता है की अगर अरमान से इतनी प्रॉब्लम थी तो उन्हें बिग बॉस में बुलाना ही नहीं चाहिए, लेकिन किसी को बुलाकर उसे बार बार ट्रोल करना किस हद तक सही है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।