Bollybood : Kareena Kapoor की फिल्म 'The Buckingham Murders' का पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड में कौन सा काम बहुत गलत तरीके से चल रहा है जानिए
कुछ दिन पहले Kareena Kapoor ने इस फिल्म के सेट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो 23 साल से जासूसी वाले किरदार को निभाना चाहती थीं. करीना ने ये भी बताया कि फिल्म में उनके किरदार का नाम जस भामरा है |
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Kareena Kapoor हमेशा से डिटेक्टिव सीरीज की फैन रही है. लेकिन उन्हें इस तरह के रोल निभाने का कभी मौका नहीं मिला.'The Buckingham Murders' फिल्म से Kareena Kapoor का ये इंतजार खत्म हुआ जिसमें वो एक जासूसी महिला के रोल में नजर आएंगी.
Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
KAREENA TURNS PRODUCER… ‘THE BUCKINGHAM MURDERS’ FIRST LOOK POSTER… #KareenaKapoorKhan and director #HansalMehta collaborate for the first time… #FirstLook poster of #TheBuckinghamMurders… Produced by #ShobhaKapoor, #EktaaKapoor and #KareenaKapoorKhan. pic.twitter.com/CWWnHfbKwA
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2023