Actresses Affairs Gym Coach : इन actresses को जिम करते करते gym trainer से हो गया प्यार
Bollywood Gossip Today
Actresses Affairs Gym Coach
Bollywood Actresses Affairs : बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेसेस को अपने कोस्टार्स से प्यार हो जाता है, वहीँ किसी को क्रिकेटर से. लेकिन कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी फिटनेस बनाते-बनाते कब जिम ट्रेनर के प्यार में पड़ गईं, उन्हें खुद उन्हें पता ही नहीं चला. वो कहते हैं न, की आम इंसान हों या कोई सेलिब्रिटी, लेकिन सच्चा प्यार जब होता है, तब न तो कोई समाज की बंदिशों को मानता है और न ही धर्म की बाधाओं को. तो चलिए आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन सारी एक्ट्रेसेस की बात करने वाले हैं, जो अपने ही जिम ट्रेनर के प्यार में पड़ गईं और उनसे शादी भी कर ली.
इन actress ने जिम कोच संग रचाई शादी
बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेसेज के बीच अफेयर होना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसे कितने ही कपल हैं, जिनके बीच फिल्मों में काम करने के दौरान प्यार हो गया. वहीँ कुछ की शादी तक हो गई तो कुछ डेट करने के बाद अलग हो गए. लेकिन आज हम आपको ऐसी हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने को- स्टार्स पर नहीं बल्कि अपने जिम ट्रेनर पर फिदा हो गईं. भाई, ये ट्रेनर दिखने में इतने हैंडसम हैं, कि हसीनाएं भूल बैठीं कि वो एक एक्ट्रेस हैं. इसमें से कुछ फेमस एक्ट्रेसेज ने जब शादी थी, तो उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड का न धर्म देखा था और न ही क्लास. तो अपनी आज की वीडियो में हम उन्ही हसीनाओं की बात करेंगे।
1. भूमिका चावला
जैसे की इस लिस्ट में पहला नाम आता है भूमिका चावला का, सलमान खान की मूवी 'तेरे नाम' से फेमस होने के बाद, भूमिका चावला ने 'रन' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' जैसी कुछ और बॉलीवुड मूवीज में काम किया और फिर बाद में साउथ सिनेमा का रुख कर लिया. और वो वहां भी पहली फिल्म से सुपरहिट रहीं, लेकिन उन्होंने अचानक अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी करके कई फैंस का दिल तोड़ दिया था. भरत ठाकुर से योग सीखते-सीखते भूमिका चावला प्यार कर बैठीं. और कपल ने करीब 4 साल तक डेट करने के बाद, साल 2007 में शादी कर ली थी. वहीँ एक्ट्रेस ने साल 2014 में अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया.
इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2022 में फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' से बॉलीवुड में वापसी की, लेकिन बावजूद इसके वो तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काफी सक्रिय बनी रहीं.
2. आयरा खान
वहीँ आमिर खान की बेटी आयरा खान आज की डेट में यूथ के बीच काफी फेमस हैं. इन्फेक्ट वो सोशल मीडिया पर किसी एक्ट्रेस की तरह फेमस हैं. लेकिन एक टाइम पर वो डैड आमिर के फिटनेस कोच नूपुर शिखर को दिल दे बैठी थीं. आपको बता दें की musician मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप के बाद, आयरा खान फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखर के काफी करीब आ गई थीं. और कपल ने फरवरी 2021 को अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. वहीँ दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. और 2024 की शुरुआत में दोनों शादी के बंधन में बंध गए .
3. देवोलीना भट्टाचार्जी
इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी का, जिन्होंने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से पिछले साल 14 दिसंबर को शादी की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि दोनों लगभग 4 साल पहले जिम में मिले थे. वहीँ कपल ने शादी करने से पहले, करीब 3 साल डेट किया था. लेकिन इंट्रेस्टिंग बात ये है कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनवाज को प्रपोज किया था. और जब शादी की बात आई, तो एक्ट्रेस ने ही इसकी पहल की थी. 37 साल की देवोलीना भट्टाचार्जी ने प्यार के आगे धर्म और समाज की बंदिशों को नजरअंदाज किया. अब तो वो मां भी बनने वाली हैं.
4. सुष्मिता सेन
वहीँ भारत की पूर्व miss universe और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का भी नाम इस लिस्ट में शुमार हैं, जो अपना परफेक्ट फिगर बनाते -बनाते अपना दिल जिम ट्रेनर को दे बैठी थी. बता दें कि रोहनम शॉल पेशे से मॉडल थे, लेकिन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के लिए वो जिम ट्रेनर थे. सुष्मिता के कई वीडियो जिम में एक्सरसाइज करते हुए रोहनम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया. तो वहीं बीते साल सुष्मिता का रोहनम से ब्रेकअप हो गया और रोहनम जो पहले सुष्मिता के साथ ही उनके घर में रह रहे थे वो ब्रेकअप के बाद घर छोड़कर चले गए थे. हालांकि अब दोनों फिर से दोस्त हैं और अक्सर साथ में स्पॉट किये जाते हैं.
5. दिशा पटानी
और इस लिस्ट में लास्ट नेम आता है दिशा पटानी का, दिशा पटानी अक्सर ही अपनी फिटनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. और टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद उनका नाम उनके जिम ट्रेनर एलेक्सजेंडर एलेक्स के साथ जोड़ा गया. और काफी बार दोनों को एकसाथ स्पॉट भी किया गया, हालांकि दिशा ने हमेशा ही उन्हें अपना जिम ट्रेनर बताया है. लेकिन दोनों की बढ़ती नजदीकियों ने लोगों का ध्यान कई बार अपनी तरफ खींचा है.
तो ये लिस्ट थी कुछ उन स्टार्स की, जिनका एक टाइम पर उनके जिन ट्रेनर के साथ अफेयर खूब चर्चा में रहा है, और इनमे से कई कपल ने शादी भी की. उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, वैसे अगर आपकी नॉलेज में कोई ऐसा सेलिब्रिटी है जिसका अफेयर उसके जिम ट्रेनर के साथ रहा है, तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा,