Bollywood Actress Married to Married Man : इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने की मैरिड स्टार्स से शादी 

Dusri Shadi Karne Wali Bollywood Actress
 
bollywood actress married to married man
Bollywood Actress With Most Affairs

Bollywood Actress Married to Married Man : बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितनी भी एक्ट्रेस हैं वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्ख़ियों में रहीं हैं। वहीँ कुछ ऐसी एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिनके लाखों करोड़ों दीवाने हैं. बावजूद इसके उन्होंने न सिर्फ शादीशुदा लोगों से रिलेशन बनाए बल्कि उनसे शादी भी की। जिसके चलते उनपर परिवार तोड़ने का भी आरोप लगा। तो अपनी आज की स्टोरी में हम कुछ ऐसी ही कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बात करेंगे। जिन्होंने अपने हमसफर के रूप में एक शादीशुदा आदमी को चुना और उनकी दूसरी पत्नी बनीं।

इन एक्ट्रेसेस ने की दूसरे का घर तोड़कर शादी 

बॉलीवुड में अफेयर, शादी और तलाक की बातें शुरुआती अरसे से ही बिलकुल आम रही है। और बॉलीवुड में सिर्फ यही चीज है जो आज तक भी नहीं बदली । किसी एक्टर और एक्ट्रेस का नाम अफेयर को लेकर कब चर्चा में आ जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता। और ऐसे में शादी के बाद भी अफेयर और फिर  दूसरी शादी करना भी इन स्टार्स के लिए कोई टेढ़ी खीर नहीं है। और इस लिस्ट में आपके कई सारे favourite सेलेब्स भी हैं. जिन्होंने एक शादीशुदा आदमी से अफेयर किया और शादी भी. 

1.  शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

तो सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की, जिन्हे पसंद करने वालों की कभी कमी नहीं रही। इसके बाद भी शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 में एनआरआई बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर दी। जिसके बाद उनकी पहली पत्नी ने शिल्पा पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था। 

 bollywood actress married to married man

2. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र

वहीँ बिग स्क्रीन की फेमस जोड़ी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री को लगभग 28 सुपर हिट फिल्में दीं। लेकिन हेमा ने ये जानते हुए भी की धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं उसके बावजूद उनसे शादी की। वहीँ धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, धर्मेंद्र से किसी भी हाल में तलाक लेने को तैयार नहीं थीं जिसके चलते धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से इस्लाम धर्म अपनाकर शादी की। 

bollywood actress married to married man

3. आमिर खान और किरण राव

इसके बाद हैं एक्टर आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव. आमिर की असिस्टेंट डायरेक्टर रही किरण राव ने आमिर खान से दूसरी शादी की। आपको बता दें की दोनों ने फिल्म लगान के दौरान एक साथ काम किया और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए और साल 2005 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। और किरण से शादी करने के लिए आमिर ने अपनी 15 साल की शादी को तोड़ दिया। लेकिन बाद में रिश्तों में आई दरार की वजह से उनका किरण राव से भी रिश्ता टूट गया. 

bollywood actress married to married man

4. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा

वहीँ बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्में करने के दौरान डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से नजदीकियां बढ़ने लगी। और दोनों ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी कर ली। और आदित्य ने रानी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी पायल को तलाक दे दिया था, जिसके बाद पायल ने रानी पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था। वहीँ दोनों की शादी को अब लगभग  10 साल हो चुके हैं। 

bollywood actress married to married man

5. श्रीदेवी और बोनी कपूर

इसके बाद हैं एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोडूसर बोनी कपूर। जिन्होंने 1996 में एक दूसरे से शादी की थी। और श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने अपनी 13 साल की शादी को तोड़ दिया था। वहीँ कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली पत्नी मोना ने इस रिश्ते को जानने के बाद सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। जिसके बाद मोना ने अपने बच्चों अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के साथ बोनी कपूर का परिवार हमेशा के लिए छोड़ दिया था. 

bollywood actress married to married man

तो ये थीं वो एक्ट्रेसेस, जिन्होंने एक शादीशुदा इंसान से शादी की. और आज भी करोड़ों दिलों में राज़ करती हैं. वैसे प्यार करना सही है लेकिन किसी का घर तोड़कर किसी से प्यार करना किस हद तक सही है मुझे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Share this story