What is Rekhas' Source of Income : 10 साल से बिना कोई फिल्म किये, कैसे अपना घर चला रहीं अभिनेत्री रेखा?

Bollywood Actress Rekha Ki Source Of Income Kya Hai?
 
 
What is Rekhas' source of income?

Rekha Hindi Actress Biography

Rekha Actress Life Story in Hindi

Rekha Actress Business

Rekha Actress Lifestyle  : कहते है फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी नेम और फेम हमेशा कंटीन्यू नहीं रहता है। फ़िल्मी दुनिया में हम देखते है जो एक समय शौहरत कमा रहा होता है उसे बाद में फिल्मे भी नहीं मिलती। बॉलीवुड में बहुत से ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस है जो कभी बुलंदियों पर थे लेकिंन अब उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है। काम न मिलने के बाद भी आखिर ये सभी कैसे अपनी जिंदगी को इतने आलिशान तरीके से जीते है। 

रेखा की आय का स्रोत क्या है?

आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही एक्ट्रेस की, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया है। आज हम जानेंगे, कैसे एवरग्रीन एक्ट्रेस के नाम से मशहूर रेखा फिल्मों से दूर रहकर भी एक लैविश और रॉयल लाइफ जीती हैं। 180 से अधिक फिल्मों में अपने आइकॉनिक रोल्स के लिए जानी जाने वाली रेखा का सफर बचपन में ही शुरू हो गया था। महज एक साल की उम्र में उन्होंने तेलुगु थिएटर में डेब्यू किया था। फ्लाइट अटेंडेंट बनने का सपना सिनेमा की चमक-दमक के सामने फीका पड़ गया और उन्होंने सिनेमा में कदम रखा, जहां उन्हें अपार सफलता और प्यार मिला।

bollywood actress rekha ki source of income kya hai

रेखा ने कितने पुरस्कार जीते हैं?

रेखा को एक नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। लेकिन पिछले 10 सालों से वे फिल्मों से दूर हैं और केवल पब्लिक इवेंट्स में ही नजर आती हैं। फिर भी, रेखा की रॉयल लाइफस्टाइल किसी से कम नहीं है। आखिर बिना फिल्मों के वे अपने घर का खर्चा कैसे चलाती हैं? चलिए, जानते हैं। रेखा के पास मुंबई और साउथ इंडिया में कई प्रॉपर्टीज हैं जिन्हें उन्होंने किराये पर दिया हुआ है। जिससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की आमदनी होती है। रेखा टीवी सीरियल या रियलिटी शोज में गेस्ट अपीयरेंस के लिए भी मोटी फीस लेती हैं। 

bollywood actress rekha ki source of income kya hai

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा बिलबोर्ड्स पर अपनी तस्वीर इस्तेमाल किए जाने के 10 से 20 लाख रुपये वसूलती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा की अनुमानित नेटवर्थ 332 करोड़ रुपये है। वे अपने स्टेज और अवॉर्ड अपीयरेंस के लिए भी अच्छी खासी रकम वसूलती हैं। रेखा मुंबई के बैंड स्टैंड में स्थित अपने आलीशान बंगले ‘बसेरा’ में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। उनका देश के दक्षिणी इलाके में भी एक घर है। रेखा ने अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के बल पर ना सिर्फ फिल्मों में, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी सफलता पाई है। आज भी वे यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती और ग्रेस में टक्कर देती हैं। यही कारण है कि वे हमेशा हमारी दिलों में ‘एवरग्रीन अदाकारा’ बनकर रहेंगी।

Tags